Uncategorized

सांसद नवीन जिंदल दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हैं समर्पित: सुभाष सुधा

सांसद नवीन जिंदल दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हैं समर्पित: सुभाष सुधा

सांसद नवीन जिन्दल के सहयोग से, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर नि:शुल्क दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह आयोजित
एलमिको मोहाली, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी और नवीन जिंदल फाउंडेशन ने वितरण समारोह आयोजित कर 587 लाभार्थियों को एक करोड़ 8 लाख रुपए के सहयोग उपकरण वितरित किए।

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 3 दिसंबर : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित एडिप एवं आरवीवाई योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम तथा जिला प्रशासन एवं नवीन जिंदल फाउंडेशन के सहयोग से जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आज नि:शुल्क दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस वितरण समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने लाभान्वित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में, सांसद नवीन जिंदल दिव्यांगजनों व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए समर्पित है। कुरुक्षेत्र में आगामी सत्र में जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के अलिमको और रेडक्रॉस का सहयोग करने के लिए अब नवीन जिन्दल फाउंडेशन भी जुड़ गया है। सभी लाभार्थियों से इन उपकरणों के रखरखाव और उपयोग में लाने के एहतियात बरतने की अपील भी की।
वितरण समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त शंभू राठी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजन के आत्मनिर्भर एवं सम्मानजनक जीवन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सहायक उपकरण मिलने से दिव्यांगजन न केवल अपने दैनिक कार्य सरलता से कर पाएंगे, बल्कि शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक सहभागिता में भी अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे। इन सभी उपकरणों की संभाल रखनी बहुत जरूरी है। सीटीएम आशीष कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन हेतु यह वितरण शिविर सोसाइटी के सेवा-भाव और जनकल्याण की प्रतिबद्धता का एक और सशक्त उदाहरण है। सभी लाभार्थियों को मिले उपकरणों का ध्यान से प्रयोग करना चाहिए।
डॉ. सुनील कुमार जनरल सेक्रेटरी, भारतीय रेडक्रॉस हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मानवता के हित में समय-समय पर अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, फिजियोथेरेपी केंद्र, नशा मुक्ति सेमिनार, सीपी रोगियों के लिए विशेष शिविर एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण प्रयास शामिल है। सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने रेड क्रॉस सोसाइटी, अल्मिको मोहाली जिला प्रशासन एवं सभी संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविरों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सांसद नवीन जिन्दल कार्यालय में केंद्र संचालित योजनाओं पर कार्य कर रहे शुभम ऐरी ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में दिव्यांगजनों और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत हाल ही में कैथल में अलिमको मोहाली और जिला रेड क्रॉस के साथ मिलकर मूल्यांकन शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में लाभार्थियों की पहचान की गई जिनको दिसंबर में, सांसद नवीन जिन्दल द्वारा लगभग बाईस लाख की सहायक उपकरण और सामग्री वितरित की जाएगी। इसके बाद नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा रेड क्रॉस के सहयोग से लाभार्थियों का चिन्हित करने के लिए दोबारा शिविर आयोजित किए जाएंगे। ओम प्रकाश, जिला रेडक्रास अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रॉस द्वारा आयोजित शिविरों में और नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा भेजे गए जरूरतमंद लोगों के किए गए मूल्यांकन के आधार पर 587 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया था। इस अवसर पर सांसद कार्यालय विकास अधिकारी भूषण मंगला, आकाश राणा, राम मेहर अत्री, देवी दयाल शर्मा, प्रदीप झाम्ब, सुरेश कुमार चेयरमैन मार्किट कमेटी थानेसर, संजय सिंह, भाजपा के कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel