हरिहरपुर कजरी महोत्सव में पहुंचे सांसद निरहुआ और भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

हरिहरपुर कजरी महोत्सव में पहुंचे सांसद निरहुआ और भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे।

सांसद ने कहा जनपद के साथ ही जल्द होगा हरिहरपुर का भी विकास।

आजमगढ़। हरिहरपुर घराने में प्रथम दिन 27 अगस्त से आयोजित 3 दिवसीय कजरी महोत्सव का उदघाटन शिरकत करने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ व भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथियो का स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संस्था के सचिव अजय मिश्र ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन शीतला मिश्रा ने किया। कजरी महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर हरिहरपुर घराने के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से किया गया। जिसके बाद सितार तबला वादन की प्रस्तुति वाराणसी से आए सर्वोत्तम मिश्र और पुरुषोत्तम मिश्र ने दी। हरिहरपुर घराने के कलाकारों ने पूर्वी गीत, कजरी गीत की प्रस्तुति की तो वही लखनऊ से आई जूही पांडे ने कजरी गायन की शानदार प्रस्तुति दी। अपनी टीम के साथ गोरखपुर से चल कर आई मुख्य कलाकार कोमल मौर्य ने महोत्सव में अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगा दिया। कलाकारों के प्रस्तुति की मौजूद अतिथियों और गणमान्य लोगो ने भूरी भूरी प्रसंशा की। इस मौके पर भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जनपद के विकास के साथ साथ हरिहरपुर के विकास की बात करते हुए कहा कि हरिहरपुर में जल्द ही संगीत महाविद्यालय, शीतला माता मंदिर का सुंदरीकरण एवम् मुख्य मार्ग जुनेदगंज से हरिहरपुर गांव तक चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही बताया की हरिहरपुर गांव में फिल्म की शूटिंग भी की जाएगी। संस्था सचिव अजय मिश्र ने सांसद निरहुआ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जबसे सांसद निरहुआ आए है तब से पूरे भारत में हरिहरपुर की अलग पहचान देखने को मिल रही है।इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल दीनू, रमेश यादव ब्लॉक प्रमुख, सिद्धार्थ सिंह, अवनीश चतुर्वेदी एवम् हरिहरपुर घराने से कलाकार कृष्णा, गोपाल, रुद्राक्ष, सागर, हर्ष, दीपक, काजल, अवनीश विक्की, आदर्श, अनमोल, विजय, आयुष, राजेश रंजन, शाह आलम, सार्तिका दास, रोशनी, संतोष, अरविंद शर्मा मधुकर एवम् वीरू एंड टीम से मनीष आशीष गौरव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सेंचुरी पल्स एंड पेपर मिल ने मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा प्रदान की,

Sun Aug 28 , 2022
लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल ने क्षेत्र के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों एवं ऐसे स्थलों जहां चिकित्सा सेवा का अभाव रहता है, के लिए मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा प्रदान की है, जिसका विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट और मिल के सीईओ विजय कौल ने संयुक्त रूप से […]

You May Like

advertisement