फिरोजपुर फाउंडेशन, फिरोजपुर लंगर सेवा के फाउंडर श्री शैलेंद्र (बबला) ने अपना जन्मदिन सादगी भरे तरीके से फिरोजपुर फाउंडेशन की रसोई में मनाया:जिम्मी कक्कड़

फिरोजपुर फाउंडेशन, फिरोजपुर लंगर सेवा के फाउंडर श्री शैलेंद्र (बबला) ने अपना जन्मदिन सादगी भरे तरीके से फिरोजपुर फाउंडेशन की रसोई में मनाया:जिम्मी कक्कड़

फ़िरोज़पुर 24 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता] :-

फिरोजपुर फाउंडेशन, फिरोजपुर लंगर सेवा के फाउंडर श्री शलेन्द्र कुमार (बबला) के जन्मदिन के उपलक्ष में फ़िरोज़पुर लंगर सेवा की रसोई , के सभी लंगर सेवा सदस्यों ने अमृत वेला प्रभात सोसायटी के साथ मिलकर सत्संग कर प्रभात फेरी निकाली। सारी संगत भजन गाते हर्षउल्लास से श्री हनुमान धाम मंदिर पहुंचे। मंदिर की संगत ने प्रभात फेरी का स्वागत किया। सारी संगत अफसर कालोनी से होते लंगर सेवा रसोई पहुंचे।यहाँ प्रभु की आरती कर प्रशाद वितरण किया गया। श्री राजेश वासुदेवा ने लंगर सेवा सदस्यों की सराहना करते हुए कहा रसोई में भोजन त्यार करते समय प्रभु नाम का सिमरन करना अति आवश्यक है, ऐसा करने से भोजन औषिध रुप होकर हमारे शरीर को निरोगी बनाता है। भोजन का एक एक कण खाने वाले के मन को सात्विक बनाता है।शलिंदर कुमार ने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की।

श्री सचिन नारंग फाउंडर अमृतवेला प्रभात सोसायटी ने श्री शैलेंद्र कुमार (बबला) को दीर्घायु और धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया।

इस मौके पर सत्संग में श्री मुकेश कुमार (जिम्मी) सुनील अरोड़ा, विकास पासी, सुनील शर्मा, मनीष सचदेवा, राहुल ओबराय, भारत भूषण जैन, अमन चावला, नरेश सरीन, डॉक्टर परमिंद्र सिकरी, अश्वनी शर्मा, विप्र बंधु, लोकेश तलवार, दीपक जोशी, महन्त नारायण दास पाली, साजन वर्मा, अनिल कालिया, हेमन्त स्याल,अजय मोंगा, करन, प्रिंस, मोहित कुमार मिक्की,सचिन नारंग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बसूली की वीडियो बॉ़यरल होने पर किला थाना में तैनात दो दरोगा व एक सिपाही सस्पेंड़ तथा चौकी गढी़ पर तैनात सभी सिपाहियों को किया लाईन हाजिर

Sat Dec 24 , 2022
एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बसूली की वीडियो बॉ़यरल होने पर किला थाना में तैनात दो दरोगा व एक सिपाही सस्पेंड़ तथा चौकी गढी़ पर तैनात सभी सिपाहियों को किया लाईन हाजिर दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली।थाना किला पुलिस का उगाही का वीडियो वायरल हो गया है। जिससे पूरे जिले की […]

You May Like

Breaking News

advertisement