Uncategorized

सुश्री अंशिका वर्मा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली द्वारा थाना मीरगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया एवं परिवार परामर्श केंद्र/वात्सल्य केंद्र का विधिवत किया गया उद्घाटन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : सुश्री अंशिका वर्मा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली द्वारा थाना मीरगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा थाने की समस्त व्यवस्थाओ ,अभिलेखो ,कार्यप्रणाली एंव पुलिसिग की गुणवत्ता का गहनता से अवलोकन किया गया । महोदया द्वारा द्वारा अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, महिला/बाल अपराध से संबंधित अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्य, बीट व्यवस्था, चौकी प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, थाना परिसर की स्वच्छता, बेरक, मेस एवं कार्यालय व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही लंबित विवेचनाओं एवं प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।इस दौरान महोदया द्वारा सीसी (क्रिटिकल कॉरिडोर) टीम से सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में विस्तृत वार्ता की गई तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम, संवेदनशील स्थलों की पहचान एवं प्रभावी यातायात प्रबंधन हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सहायता से संबंधित कार्यों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए।इसी क्रम महोदया द्वारा साइबर हेल्प डेस्क की समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को साइबर अपराधों में लीन प्रतिशत बढ़ाने, वित्तीय रिकवरी में वृद्धि करने, पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने एवं साइबर जागरूकता अभियान को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त महोदया द्वारा ग्राम प्रहरियों को शीत ऋतु से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया तथा उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा थाना परिसर एवं आसपास प्रकाश व्यवस्था में सुधार कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान महोदया ने थाना स्तर पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि पुलिस का आचरण जनता के प्रति मित्रवत, संवेदनशील एवं कानून सम्मत होना चाहिए। तथा महोदया द्वारा थाना मीरगंज के निरीक्षण के दौरान परिवार परामर्श केंद्र/वात्सल्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया।महिला एवं बाल अपराधों के मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने, पीड़िताओं से सम्मानजनक व्यवहार करने, त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गठित टीमों को और अधिक सक्रिय व प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एंटी रोमियो टीम की नियमित गश्त एवं जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बीट पुलिसिंग, रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने, अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटरों पर सतत निगरानी तथा जनसुनवाई को प्राथमिकता देने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गए। महोदया द्वारा यह निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियानों का पूर्ण, प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता अथवा उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel