मुबारकपुर आज़मगढ़: 24वर्षी नौजवान ने पुल से नदी में लगाई छलांग

24वर्षी नौजवान ने पुल से नदी में लगाई छलांग
मुबारकपुर। आजमगढ़
मुंह न दिखाने की बात कहकर चिल्लाते हुए नदी की तरफ दौड़ते हुए जाने लगा, वृद्ध पिता भी उसके पीछे-पीछे चल दिया। भोर में करीब 4 बजे संदीप ने नदी में छलांग लगा दी। पीछे आ रहा लाचार वृद्ध पिता उसे बचा पाने में असमर्थ रहा। मृतक संदीप दो भाईयों में बड़ा और अविवाहित था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुबारकपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार द्वारा मल्लाहों और गोताखोरों के द्वारा नावों की सहायता से जाल डालकर डालकर मृतक संदीप के शव की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि मृतक संदीप के पिता जियावन की शादी लगभग 24 वर्ष पूर्व मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गोठा में गीता नामक महिला से हुई थी। जियावन की माली हालत ठीक न होने पर गीता अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गोठा जाकर रहने लगी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व गीता के पिता ने उसे बच्चों के साथ जियावन के पास भेजा दिया और उन पर दबाव बनाने लगे कि पैतृक गांव की संपत्ति बेचकर यहां आकर रहो, लेकिन राम जियावन इस बात पर सहमत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पूर्व में जियावन कई बार दोनों बच्चों के साथ अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए गए दबाव बनाया। लेकिन वह यहां आने को राजी नहीं हुई। जिससे मृतक संदीप काफी आक्रोशित था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर: जीवन इतना आसान नहीं रहा, इस सवाल पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा

Thu Oct 5 , 2023
ग्वालियर मध्य प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी कैमरामैन सौरभ आपने कहा है कि आपका जीवन इतना आसान नहीं रहा, इस सवाल पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा,सही है,मैं और क्या कहूं ?बहुत कठिन रहा,सब लोग सोचते है राजमाता की बेटी हूं,पर बहुत सामने चुनौतियां आईं,वो मैंने गलत […]

You May Like

advertisement