मुबारकपुर आज़मगढ़: गाटा संख्या 1918 रकबा 0,327 हे0 सीमांकन हेतु दाखिल करते हुए आराजी नजाई वाद सीमांकन पत्थर नसब कराया

मुबारकपुर आजमगढ़ थाना मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम सभा गजहडा में एसडीएम सदर के आदेश पर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर गाटा संख्या 1918 रकबा 0,327 हे0 सीमांकन हेतु दाखिल करते हुए आराजी नजाई वाद सीमांकन पत्थर नसब कराया गया। आपको बताते चलें कि वादी अब्दुल वली पुत्र अब्दुल बारी शकीन कस्बा मुबारकपुर तहसील सदर आजमगढ़ द्वारा मौज गजहडां तहसील सदर आजमगढ़ के अपनी भूमिदारी गाटा संख्या 1918 में जिसका रकबा संख्या0,327हे0 लिए उप जिलाधिकारी सदर के यहां अब्दुल वली बनाम गांव पंचायत न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर के यहां मुकदमा दायर किया था जिसमें उन्होंने आराजी का सीमांकन पत्थर नशा कराए जाने का अनुरोध किया था जिस पर न्यायालय उप जिलाधिकारी के तहसील सदर के यहां अग्रसर की पुष्टि पर आदेश फील्ड बुक प्रमाणित प्रति भी तहसीलदार सदर को मौके पर पत्थर नशब उसहेतु भेजे जाने का आवश्यक कार्रवाई हेतु दाखिल आदेश के बाद राजस्व टीम क्षेत्रीय लेखपाल व कांनूगो एवं पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर सीमांकन कर पत्थर गाडवा कर जमीन का सिमांकन कराया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण,

Mon Aug 7 , 2023
सागर मलिक देहरादून। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, शेरपुर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों मे आम, कागजी नींबू, तेजपात, अशोका, सिल्वर ओक तथा रीठा के वृक्ष शामिल किए गए।वर्ष 2023 में Clean and Green […]

You May Like

Breaking News

advertisement