मुबारकपुर आज़मगढ़: कैटल कैचर अभियान का जायजा लेने मुबारकपुर पहुंचे विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय

कैटल कैचर अभियान का जायजा लेने मुबारकपुर पहुंचे विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय
मुबारकपुर आजमगढ
मुबारकपुर नगर के रोडवेज जल कल परिसर में गोबंश आश्रय स्थल का हाल जानने मंगलवार को विशेष सचिव प्रदेश शासन अमर नाथ उपाध्याय पहुंचे और पशुओं का संरक्षित करने का अभियान को सफल बनाने सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ब्यवस्था ठीक देखकर का सन्तोष जताया।
प्रदेश सरकार के आदेश पर कैटल कैचर अभियान पहली नवम्बर से 31दिसम्बर तक चलया जा रहा है।इस अभियान के सम्बन्ध में विशेष सचिव अमरनाथ नाथ उपाध्याय ने बताया कि छुट्टा पशुओं की समस्याओ पर नजर रखने के लिए उनहे आजमगढ़ और गोरखपुर मण्डल में आवारा पशु ओं को गोबंश आश्रय स्थल तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इसी का जायजा लेने आया हूं।पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उतर कर आते समय रास्ते में मुबारकपुर तक कोई पशु नही मिला है।यहां की ब्यवस्था ठीक इस समय हमें लग रही है। चार कैटल कैचर के लिए आदेश दिया गया है।
इससे पूर्व सठियांव के कस्बा सराय गोबंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। कैटल कैचर में लापरवाही के चलते नाराजगी ब्यक्त किया। वहीं मौके पर एडीओ पंचायत सुनील मिश्र के न मिलने पर अनुपस्थित दर्ज कर स्पष्टीकरण मांगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ,जिला विकास अधिकारी संजय सिंह , अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ,जेई महाबीर भारती,खण्ड विकास अथिकारी कविता तिवारी,पशु चिकित्सा अधिकारी चन्द्र भान कश्यप,एडीओ आइ एस बी राजेश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजू सिंह, ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी, रवि प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर: चौखड़ा गांव में श्री सांई सीताराम धर्म मण्डल धरिकारेबीर बाबा पर सुप्रसिद्ध तीन दिवसीय रामलीला का हुआ शुभारंभ

Wed Nov 8 , 2023
चौखड़ा गांव में श्री सांई सीताराम धर्म मण्डल धरिकारेबीर बाबा पर सुप्रसिद्ध तीन दिवसीय रामलीला का हुआ शुभारंभ– ✍🏻 विजय दुबे तेजीबाजार -(जौनपुर)–स्थानीय चौखड़ा गांव में श्री सांई सीताराम धर्म मण्डल धरिकारेबीर बाबा पर सुप्रसिद्ध तीन दिवसीय रामलीला का शुभारंभ हुआ,रामलीला प्रारंभ होने से पूर्व सर्वप्रथम समाजसेवी नंदलाल ने फीता […]

You May Like

advertisement