सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन के लिए कुरुक्षेत्र में बने 123 केंद्र : मुकुल

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

मैगा वैक्सीनेशन महाअभियान कुरुक्षेत्र में सोमवार को।
स्वास्थ्य विभाग ने 20 हजार का लक्ष्य पूरा करने के लिए तैयारियां की पूरी।

कुरुक्षेत्र 20 जून :- उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र में सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन देने के लिए 123 टीकाकरण केंद्र बनाएं गए है। इन केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 20 हजार को कोरोना का वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए कुरुक्षेत्र के 18 से 44 तथा 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को गर से बाहर निकल कर कोरोना का वैक्सीन लगवाना होगा। इस के लिए लोगों का टीकाकरण के लिए मौके पर पंजीकरण किया जाएगा।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने रविवार को 7 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से फीडबैैक ले रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार ने सीएमओ डा. संतलाल वर्मा व डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा से कुरुक्षेत्र में बनाए गए 123 केंद्रों पर की गई तैयारियों के बारे जानकारी हासिल की और निर्देश दिए कि सभी टीकारण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने चाहिए। सभी केंद्रों पर अधिकारियों, कर्मचारियों सहित अन्य स्टाफ की ड्यूटियां लगाना सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को बिना किसी दिक्कत के कोरोना वैक्सीन लग सके।
उपायुक्त ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 123 कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए है जिनमें एलएनजेपी नागरिक अस्पताल, पॉलीक्लीनिक सेक्टर 4, यूपीएचसी मोहन नगर अर्बन के तहत यूपीएचसी मोहन नगर, राधा स्वामी संतसंग भवन सेक्टर 8, टेकचंद स्कूल ज्योति नगर, धर्मशाला रतगल सेक्टर 7, गीता निकेतन स्कूल मोहन नगर, एडब्लयूसी गांधी नगर व पंचायत भवन सेक्टर 13 शामिल है। इसके अलावा यूपूएचसी कृष्णानगर गामड़ी के अतंर्गत पंचायती धर्मशाला दर्रा खेड़ा, अग्रवाल धर्मशाला, बीएस रिजोर्ट झांसा रोड़, राधा स्वामी संतसंग भवन पिहोवा रोड़ व यूपीएचसी केएनजी में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीएचसी मथाना, राधा स्वामी संतसंग भवन किशनगढ़, सब सेंटर सिरमा व बीड़ मथाना, पीएचसी खानुपर कौलियां, सब सेंटर प्रताप गढ़, कौलापुर, मसाना, धीरपुर, राजकीय स्कूल बहादुरपुरा, हरियापुर, पिपली में जनहित धर्मशाला पिपली, मेजर नितिन बाली स्कूल सुंदरपुर, जीएडी उमरी, राजकीय हाई स्कूल दबखेड़ी, लाडवा में सीएचसी लाडवा, सब सेंटर बन, चढुनी, गादली, खेड़ी दबदलान, बणी, बपदी, सोंटी, बरोट, पीएचसी गुढ़ा के अंतगर्त आगंनवाड़ी गुडा, जंडोला, मेहरा, बकाली, सब सेंटर छपरा, आंगनवाड़ी धनौरा जाटान, ध्यांगला, हलालपुर, निवारसी में टीकाकरण किया जाएगा।
डीसी ने कहा कि पीएचसी टाटका, बहलोलपुर, कलाल माजरा, बाबैन सीएचसी में दो केंद्र, राजकीय स्कूल नलवी, मदनपुर, बीबीपुर, तंगौली, झांसा सतसंग भवन व राजकीय स्कूल, ईस्माइलाबाद के सतसंग भवन, खेड़ी शहीदां, सतसंग भवन रामनगर, सम्भालखी, गोलापुर, दामली, सतसंग भवन जलबेहड़ी, हबाना, यारा, जंदहेड़ी, पीएचसी ठोल, शांतिनगर, तंगौर, बसंतपुर, बारना पीएचसी, सब सेंटर बारना, कमौदा, ज्योतीसर, रावगढ़, झिंझपुर, पिंडारसी, भैंसी माजरा, सतसंग भवन मुंडा खेड़ा, लौहार माजरा, किरमच, दयालपुर, खेड़ी ब्रह्माणा, अमीन स्कूल, टिगरी खालसा, पलवल, धुराला, धुराली, झिंवरहेड़ी, चिब्बा, अजरानां खुर्द, लुखी, भुस्तला, सीएचसी शाहबाद, सुढ़पुर, हरिपुर, धंतौड़ी व मच्छरौली में कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा।
पिहोवा में लोगों की सुविधा के लिए डोर स्टैप पर बनाए केंद्र।
सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने कहा कि पिहोवा में सीएचसी पिहोवा के तहत सीएचसी पिहोवा, राजकीय स्कूल थाना, राजकीय स्कूल सारसा, राजकीय स्कूल अरुणाए, बाला सुंदरी मंदिर पिहोवा, पीएचसी सैयाना सैदां के तहत पीएचसी सैयाना सैदां, गुरुद्वारा छोटा सयाना, चौपाल छोटा जुरासी, राजकीय स्कूल कराह साहिब, राजकीय स्कूल कलसा, पीएचसी रामगढ़ रोड के तहत पेपर मिल बाखली, राजकीय स्कूल गलेड़वा, गुलडेरा, बाखली व ककराली स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगें। इसी तरह पीएचसी ठसकां मिरांजी के तहत पीएचसी के साथ साथ राजकीय स्कूल मेगा माजरा, जलबेहड़ा व कंथला में कोरोना वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अग्रवाल वैश्य समाज मंत्रीमंडल में भागेदारी के लिए हुआ सक्रिय

Sun Jun 20 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष- 94161-91877 अग्रवाल वैश्य समाज ने की मांग, विधायकों को मंत्रीमंडल में उचित प्रतिनिधित्व मिले। कुरुक्षेत्र, 20 जून :- हालांकि राज्य सरकार मंत्रीमंडल में विस्तार को लेकर अटकलों को विराम दिया गया है लेकिन अग्रवाल वैश्य समाज ने अपना उचित प्रतिनिधित्व पाने के लिए […]

You May Like

advertisement