बिहार:पाक व्यवसायी भवन में नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक

पूर्णिया संवाददाता

पूर्णिया भाजपा नगर मंडल पूरब कार्यसमिति की बैठक पाट व्यवसायी भवन गुलाबबाग, पूर्णिया में मंडल अध्यक्ष चंदन पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यसमिति की बैठक के मुख्य अतिथि सदर विधायक विजय खेमका, भाजपा नेता दालचंद संचेती तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक प्रारंभ होने से पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । सदर विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया । कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी सुजीत सिन्हा ने संगठन की मजबूती के लिए विस्तार से प्रकाश डाला तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया । विधानसभा प्रभारी मनोज मोदी, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह तथा जिला महामंत्री विजय मांझी ने बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बदौलत ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है । कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कार्यकर्ता पार्टी की आत्मा है और कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी नित दिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है । विधायक ने कहा संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि ऊपर से लेकर नीचले स्तर तक के जनप्रतिनिधि हमारी विचारधारा के हो । विधायक ने कहा देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गांव के गरीबों व किसानों के लिए मुफ्त अनाज, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, उज्जवला गैस योजना जैसे कई जन कल्याण की योजना विकास योजना लागू किया वहीं राज्य की एनडीए सरकार ने भी उद्यमी योजना, महिलाओं को चिकित्सा, शिक्षा एवं खेल क्षेत्र में 33% आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है । शहर के नगर पश्चिम एवं नगर मध्य मंडल कार्यसमिति की बैठक विगत दिनों मंडल अध्यक्ष संगीता बर्मन तथा राजेश चौरसिया के अध्यक्षता में संपन्न हुआ । बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय मोहन प्रभाकर, सुनील भंसाली, मंटू राय जय किशन साह, सचिन राय, मनोज पोद्दार, तापस दत्ता, दिनेश शर्मा, प्रमोद केसरी, अभिनव यादव, मुकेश मिश्रा, सुनीता देवी सहित जिला एवं मंडल कार्यसमिति के सदस्यों ने भाग लिया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज गौशालाओं के अभाव में काल के गाल में समा रही गोवंश

Wed Jul 21 , 2021
कन्नौजगौशालाओं के अभाव में काल के गाल में समा रही गोवंशजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज / तालग्राम क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारगाँव के ग्राम भवनियांपुर 2 दिनों से एक गाय और एक बछड़ा मृत अवस्था में पड़े हुए हैं l योगी सरकार में आवारा अन्ना पशुओं का हाल बेहाल है […]

You May Like

Breaking News

advertisement