स्पीड ब्रेकर को ठीक करने का कार्य नगर निगम ने छोड़ा अधूरा

स्पीड ब्रेकर को ठीक करने का कार्य नगर निगम ने छोड़ा अधूरा

(भाजपा लीगल सैल ने की इन्हें तुरंत ठीक करने की मांग)

मोगा 12 मार्च(  शालीन शर्मा, जिला संवाददाता) –

नगर निगम की ओर से शहर में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गांधी रोड़, रेलवे रोड, चेंबर रोड, प्रताप रोड समेत शहर की अन्य सड़कों पर जनवरी के आखिर में अपनी तरफ से तो आधुनिक, रंगदार तथा रेडीमेड स्पीड ब्रेकर लगाकर शहर को सुंदर बनाने की योजना के तहत उठाया गया कदम शहरवासियों पर ही भारी पड़ रहे हैं, लेकिन यह स्पीड ब्रेकर जनता के लिए खास तौर पर दो तथा तिपहिया वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं और लोगों वह शहर के ट्रैफिक को सुरक्षित बनाने की बजाए उल्टा सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देने का कारण बन रहे हैं जिस को देखते हुए शहर की कई समाजसेवी संस्थाओं तथा शहरवासियों ने इन स्पीड ब्रेकर को हटाने की पुरजोर मांग के बावजूद भी नगर निगम के अधिकारी कानों में रुई डाल कर बैठे हुए हैं जैसे कि यह आवाज उन तक पहुंच ही ना रही हो शहर वासियों की मांग है कि गलत ढंग से बनाए गए स्पीड ब्रेकर को हटाकर अच्छी तरह से सही ढलान वाले स्पीड ब्रेकर स्थापित किए जाएं लेकिन निगम अधिकारी जनता की समस्या को दूर करने की जगह इन स्पीड ब्रेकर के फायदे गिना कर शहर वासियों को इस मामले में चुप करवाने पर लगे हुए थे लेकिन शहरवासियों के इस मामले में पनप रहे रोष को देखते हुए अंततः नगर निगम ने इन्हें ठीक करने का कार्य शुरू किया। निगम ने हर जगह बनाए दो स्पीड ब्रेकर के बीच की जगह को इंटरलॉकिंग टाइलों से भरना चाहा जिससे लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन नगर निगम ने एक दो स्पीड ब्रेकर को ठीक करने के बाद यह कार्य पता नहीं क्यों बीच में ही छोड़ दिया जिस कारण अभी भी गांधी रोड, रेलवे रोड, प्रताप रोड आदि पर यह स्पीड ब्रेकर पहले की तरह ही बरकरार है तथा लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बॉक्स नंबर 1 भाजपा लीगल सेल ने की नगर निगम अधिकारियों से शहर वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग भाजपा लीगल सैल के कन्वीनर एडवोकेट प्रदीप भारती, पूर्व चेयरमैन चंद्रभान खेड़ा, सीनियर एडवोकेट रमेश चंद्र सूद, यज्ञ दत्त गोयल, वरिंदर गर्ग, राहुल कंसल, कृष्ण गोपाल आदि ने नगर निगम कमिश्नर अनीता दर्शी से तुरंत इन स्पीड ब्रेकर को हटाने या फिर इन्हें ठीक ढंग से स्थापित करने के पुख्ता प्रबंध करवाने की मांग की है ताकि इनसे लोगों को पेश आ रही आ समस्या को दूर हो सके!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਮੋਗਾ ਨੇ ਜਿਆਦਾ ਖਤਰੇ ਵਾਲੇ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿੱਚੋਂ ਪਾਣੀ ਦੇ 12 ਸੈਂਪਲ ਲਏ-

Fri Mar 12 , 2021
ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਮੋਗਾ ਨੇ ਜਿਆਦਾ ਖਤਰੇ ਵਾਲੇ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿੱਚੋਂ ਪਾਣੀ ਦੇ 12 ਸੈਂਪਲ ਲਏ- (ਖਤਰੇ ਦੀ ਅਗਾਊਂ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮਿਲਣ ਨਾਲ ਕੀਮਤੀ ਜਾਨਾਂ ਬਚ ਸਕਦੀਆਂ ਹਨ – ਡਾ. ਨਰੇਸ਼) ਮੋਗਾ 12 ਮਾਰਚ(ਸ਼ਾਲੀਨ ਸ਼ਰਮਾ, ਜਿਲਾ ਇੰਚਾਰਜ,,ਮੋਗਾ) ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਮੋਗਾ ਵੱਲੋਂ ਅਗਾਮੀ ਗਰਮੀਆਂ ਦੇ ਮੌਸਮ ਨੂੰ ਧਿਆਨ ਵਿੱਚ ਰੱਖਦਿਆਂ ਪਿਛਲੇ ਸਾਲਾਂ ਦੌਰਾਨ ਉਲਟੀਆਂ, […]

You May Like

advertisement