नगर निगम “मेयर ताज” किस के मस्तिष्क सजेगा

नगर निगम “मेयर ताज” किस के मस्तिष्क सजेगा

👉राजनीतिक विशेषज्ञ कर रहे अपनी अपनी भविष्यवाणी

👉 “मेयर ताज” हेतु लग रहा ऐड़ी चोटी का जोर

👉 मेयर ताज का असली हकदार कौन

चंडीगढ़/मोगा :[कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा संपादक पंजाब] := निगम “मेयर” के ताज को प्राप्त करने लिए कुछेक प्रत्याशियों ने ऐड़ी चोटी का जोर भी लगाया। परंतु भगवान को कुछ और ही था मंजूर। इस निकाय चुनाव में जो केवल मेयर की कुर्सी हेतु ही मैदान में कूदे एवं जो लगातार कौंसिलर चुने जा रहे थे लोगों बुरी तरह नाकार कर नयें चेहरों का साथ दिया। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार इस बार आजाद प्रत्याशियों के पलड़े से ही किसी राजनीतिक पार्टी को मेयर हेतु बहुमत मिलेगा। कुछेक कौंसिलर लगातार बन रहे हैं उनके मेयर बनने के आसार नजर आ रहें हैं। महिलाओं को 50% अधिकारों के अंतर्गत “महिला मेयर”भी हो सकती है। निगम मेयर ताज सजाने हेतु लग रहा ऐड़ी चोटी का जोर। राजनीतिक विशेषज्ञ जगदीश शर्मा के अनुसार मोगा के वार्ड न: 14 से प्रेम चंद चक्की वाला जो कि लगातार पांच बार कौंसिलर रहे पिछले चुनाव में भी मेयर के दावेदार रहे। परंतु कांग्रेस पार्टी की ओर से अमरजीत [अंबी] ने चुनाव में विजयी हो कर पार्टी के लिए एक गौरवमयी उदाहरण कायम कर दिया। इस प्रकार ऐसे कौंसिलर को मेयर का अवसर मिलना उचित होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /रीवा /नव जीवन अभियान के तहत शुकुलग्वा में कुपोषित बच्चों के घर जाकर दिये गए पोषण किट

Mon Mar 1 , 2021
मध्य प्रदेश /रीवा /नव जीवन अभियान के तहत शुकुलग्वा में कुपोषित बच्चों के घर जाकर दिये गए पोषण किट ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रीवा के ग्राम पंचायत शुकुलग्वा में दिनाँक 1/3/2021 को जिले से कुपोषण का दाग मिटाने तथा कम पोषित बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने […]

You May Like

advertisement