शिक्षक दिवस पर हुआ सम्मान समारोह
नगरपालिका जांजगीर-नैला का आयोजन

जांजगीर-चाम्पा 06 सितम्बर 2022/ शिक्षक किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है हमें अपना जीवन मां-बाप से मिलता है मगर इस जीवन का इस्तेमाल कैसे करना है और अपने जीवन को कैसे सरल बनाना है इसका ज्ञान हमें गुरू से ही मिलता है उक्त बातें राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता ने नगरपालिका परिषद जांजगीर-नैला के अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल के संयोजकत्व में आयोजित नगर के सेवा निवृत्त 30 शिक्षाविदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही । उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरू की महिमा सदैव सबसे उपर रखी गयी है । हमारी संस्कृति में हमने गुरू को सबसे उपर रखा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि देव गुरू बृहस्पति को भी हमने अपने गं्रथों में उतनी ही इज्जत दी है जितना हमने राक्षसों के गुरू शुक्राचार्य को दी है । अगर पूरे विश्व की स्याही और कागज का इस्तेमाल किया जाये तब भी गुरू की महिमा का वर्णन नहीं किया जा सकता । हमारी संस्कृति की विशेषता है कि हर स्कूल और कालेज में साधारण बच्चे को राम बनाने वाले वशिष्ट मिल जायेंगे और उन्हीं बच्चों में गुरू की आज्ञा पर अपना अंगुठा कटवा देने वाला इकलव्य भी मिल जायेगा । कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरूजनों के सम्मान में नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उपस्थित गुरूजनों द्वारा हमें सिखाये गये जीवन जीने की कला की वजह से हम समाज की सेवा के क्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी के साथ लगे हुए हैं । इस अवसर पर सभी गुरूजनों के श्री चरणों में नमन । कार्यक्रम में देवेश सिंह, प्रवीण पाण्डेय, रमेश पैगवार सहित सेवा निवृत्त शिक्षाविद जे.आर.शर्मा, डॉ. बलदेव शर्मा, ईश्वरी प्रसाद यादव, बाल मुकुंद अग्रवाल, सुशील अलकरा, विनीत सालोमन, गुहाराम गोपाल, आर.के.जैन, गोरेलाल शर्मा, रियाज अंसारी ने नगरपालिका द्वारा किये गये आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए समाज और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन विवेक सिंह सिसोदिया एवं रफीक सिद्दिकी ने एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा ने किया । इस दौरान नगर के 30 सेवा निवृत्त शिक्षाविदों का सम्मान किया गया जिनमें प्रमुख हैं उमा शंकर राठौर, गुहाराम गोपाल, देवी प्रसाद राठौर, गजानंद नेमी, सुरेन्द्र सिंह राठौर, बलराम प्रसाद मिरी, राजकुमार उपाध्याय, दुखूराम गोयल, लोकपाल सिंह चंदेल, संतोष कश्यप, राजकुमार सिंह, जगदीश चंद्र राठौर, सुशील यादव थे । इस दौरान प्रमुख रूप से सभापति रामविलास राठौर, पार्षद विष्णु यादव, प्रीतम कश्यप, रामकुमार यादव, अमरसिंह गौड़, संतोष बोबाई, एल्डरमेन श्रीमती हेमलता राठौर, शेषनाथ टंडन, मनोज कालू अग्रवाल, अनिल राठौर, परमेश्वर निर्मले, दिनेश महंत, विरेन्द्र सिंह, राकेश कहरा, अतिक कुरैशी, जयसिंह राठौर, नगरपालिका के बबलू राठौर, गौरव तिवारी, गोपी, राकेश दीवान, देवेश सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोजगार अवसर प्रदाय हेतु ग्रामीण बेरोजगारों को निःशुल्क अवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Tue Sep 6 , 2022
जांजगीर-चाम्पा 06 सितम्बर 2022/ भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिये 10 दिवसीय मशरूम की खेती कार्यक्रम अवासीय प्रारंभ किया जायेगा। जिला हॉस्पिटल के आगे जर्वे रोड जांजगीर में स्थित एसबीआई ग्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में रखा […]

You May Like

Breaking News

advertisement