रक्तदान के प्रति सजग होना चाहिए : मुरली

रक्तदान के प्रति सजग होना चाहिए : मुरली।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

जन्मदिन व वर्षगांठ रक्तदान कर मनाएं।

कुरुक्षेत्र, 22 जुलाई :- युवा भारत युवा साथ ट्रस्ट के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मुरली शर्मा के जन्मदिवस पर कुरुक्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ब्लड बैंक 17 सेक्टर कुरुक्षेत्र में लगाया गया। शिविर में 92 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर वी विद यू फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद बंसल व विशेष अतिथि के रूप में मे आई हेल्प यू ग्रुप के अध्यक्ष गौरव गर्ग, अजय धनकड़, सुनील चहल, विश्वजीत वर्मा आदि ने शिरकत की। इस मौके पर मुरली शर्मा ने कहा कि वह अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगवाकर लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें रक्तदान के प्रति सजग होना चाहिए और हर किसी को अपने किसी भी मुबारक मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित करना चाहिए। विशेषकर जन्मदिन व वर्षगांठ रक्तदान कर मनाएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान सभी प्रकार के दानों में सबसे श्रेष्ठ है। जिस से किसी को जीवन दान मिलता है। इस मौके पर मुख्यातिथि प्रमोद बंसल द्वारा सभी रक्त वीरों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राहुल ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, निखिल बजाज, राकेश मुदगिल,रिंकू शर्मा, राजीव नरवाल और ऋषभ रावल इत्यादि मौजूद रहे। इस शिविर के आयोजन की सारी जिम्मेदारी लेते हुए नवदीप झांझरिया ने बखूबी निभाया।
प्रदेशाध्यक्ष मुरली शर्मा रक्तदान करते हुए तथा अन्य अतिथि।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या में अंतरिक्ष डिजिटल स्टूडियो ने तैयार किया नि:शुल्क कैरियर बनाने का प्लेटफार्म

Fri Jul 23 , 2021
अयोध्या। 22 जुलाई ।एडीएस(अन्तरिक्ष डिजिटल स्टूडियो) ADS Post Production Hub के डायरेक्टर अंतरिक्ष श्रीवास्तव ने कहा कि ऑनलाइन का जमाना है। अब रास्ते का सफर बहुत आसान हो गया है और कोविड-19 के कहर ने काफी हद तक इंसानियत की परिभाषा भी सिखा दी है। अब पैसा कमाना जीवन का […]

You May Like

Breaking News

advertisement