अयोध्या :मंदिर के गर्भ गृह में मुस्लिमों ने की वोट की राजनीतहिन्दू की आस्था पर पूर्व विधायक रुश्दी ने किया प्रहार-पुजारी

अयोध्या:———-
मंदिर के गर्भ गृह में मुस्लिमों ने की वोट की राजनीत
हिन्दू की आस्था पर पूर्व विधायक रुश्दी ने किया प्रहार-पुजारी
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
मंदिर के गृभगृह में मुस्लिमों का जत्था प्रवेश करने से विश्व हिंदू परिषद व श्रद्धालुओं ने नाराजगी जाहिर की।रूदौली विधानसभा के दक्षिणी छोर में स्थित सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम पर पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मिया शनिवार को मंदिर परिसर के गर्भ गृह में प्रवेश कर गए जिसके वाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मंदिर के पुजारी व श्रद्धालुओं के साथ माँ गोमती से गंगा जल व दूध से मंदिर की पवित्र किये।ठाकुर हरबक्स सिंह ने कहा 2017 में अखिलेश ने यही रास्ता अपना कर हिन्दू की आस्था से खिलवाड़ करने का कार्य किये थे और आज वही उनके नेता सैय्यद अब्बास अली जैदी ने अपनाकर हिन्दूओ की आस्था पर प्रहार करने का कार्य किये।मंदिर के पुजारी इन्द्रेश कौशिक जी महाराज ने कहा कि मना करने के बावजूद भी नही माने रुश्दी और मंदिर इस्लामी करण करने के लिए मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश कर गए।विश्व विश्व हिंदू परिषद के जिलाधर्माचार्य प्रमुख विपिन तिवारी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा की मन्दिर परिसर में जूता चप्पल पहनकर मंदिर परिसर तक जाना साफ संदेश है कि वोट की राजनीति करने के लिए ही मंदिर में आये इसके पहले रुश्दी मिया कभी नही आये कामाख्या धाम,और 2017 में अपने नेता अखिलेश के साथ आये तो मंदिर का कपाट बंद करवा दिए। तो क्या माता कामाख्या मंदिर में नही थी।ये सिर्फ वोट की राजनीति करने के लिए दिखावा है।श्रद्धालुओं ने कहा 2017 कि तरह पुनः सपा की जमानत जब्त होगी।विश्व हिंदू परिषद के जिलाधर्मचार्य प्रमुख विपिन तिवारी,प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार पांडेय,बजरंग दल दिनेश मिश्र,महंत अशोक दास राधेश्याम ,हरिश्चंद्र सिंह,ओंकार,जितेंद तिवारी,ग्रामसभा अध्यक्ष श्रवण सिंह धरनी सहित सैकड़ों श्रद्धालू मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी व उपाध्यक्ष प्रमोद दूबे बने

Sun Feb 6 , 2022
अयोध्या:———“भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी व उपाध्यक्ष प्रमोद दूबे बने”मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्टअयोध्याभारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन की वर्ष 2022 की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी व मुख्य महासचिव वेदप्रकाश मिश्र को बनाया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पाण्डेय […]

You May Like

advertisement