कुरुक्षेत्र लोकसभा के गांवों को विकसित भारत अभियान से जोड़ना ही मेरा लक्ष्य : सांसद जिन्दल

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

ग्रामीण दौरे के दौरान सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, युवाओं को मिली क्रिकेट किट व जिम की सौगात।

पिहोवा,11 अगस्त: सांसद नवीन जिन्दल ने अपने जन संपर्क कार्यक्रमों के लिए पेहवा हल्के के गांवों का दौरा किया। सांसद नवीन जिन्दल ने अपने ग्रामीण दौरे के दौरान गांव थाना, मांगना, खेड़ी शीशगरां, भेरियां, सरस्वती खेड़ा, टीकरी, धनीरामपुरा व अरुणाय में जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने लोगों की समस्यायें सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनका निवारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र के गांव समृद्ध एवं सशक्त हों। इस दिशा में वे लगातार कार्य कर रहे हैं। कुरुक्षेत्र लोकसभा के गांवों को विकसित भारत अभियान से जोड़ना ही मेरा लक्ष्य है। पिछले कार्यकाल में 10 साल सांसद रहते हुए उन्होंने लोगों के भले के लिए दिन-रात काम किया। इस बार भी वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 10 गुना अधिक कार्य करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित बनाने के लिए हाल ही में नवीन जिन्दल फाउंडेशन की ओर से नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इसी तरह युवाओं के लिए भी वे गांव गांव जाकर जिम एवं खेलों का सामान वितरित कर रहे हैं। जिन गांवों में खेल स्टेडियम बने हुए हैं। उनके रखरखाव को लेकर भी वे पॉलिसी बनावाएंगे। उन्होंने गांव थाना में युवाओं को कोच उपलब्ध कराने की मांग पर कहा कि यदि कोई प्राइवेट कोच बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार है तो ग्राम वासियों द्वारा चयनित किए जाने पर वह उसकी व्यवस्था भी अपने निजी प्रयास से करवाएंगे। इस मौके पर सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि खेलों में हरियाणा के बेटे बेटियों ने अलग पहचान बनाई है। पेरिस ओलंपिक 2024 में देश को मिले लगभग 6 मेडल में से पांच हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश की झोली में डाले हैं। उन्होंने कार्यक्रमों में मौजूद किसानों को जहर युक्त खेती को छोड़कर प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश स्वस्थ हो और यहां के नागरिक समृद्ध एवं खुशहाल हों। प्रधानमंत्री के इसी विजन को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में सकारात्मक माहौल होगा और तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। इस मौके पर
गुरिंदरजीत नत, जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, जिला पार्षद सचिन थाना, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्षा गीता शर्मा, मांगे राम कौशिक, सरपंच प्रतिनिधि संदीप,चांदी राम मांगना,पूर्व सरपंच रतन सिंह विर्क बिट्टू वर्क,मनजीत सिंह वड़ैच, महामंत्री विकास गर्ग, हरिओम अग्रवाल,सुशील बंसल,सुरेश राणा बीबीपुर, डॉ. अवनीत वड़ैच, तरणदीप सिंह वड़ैच, अमरजीत सिंह, गुरपेज सिंह, विकल चौबे, अशोक कुमार सरपंच, अरशदीप सिंह व सिकंदर बाखली आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने कुवि रजिस्ट्रार संजीव शर्मा का किया वेलकम

Sun Aug 11 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – विरेंद्र शर्मा। कुरुक्षेत्र : भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजिस्टर्ड व हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच रजिस्टर्ड के संयुक्त तत्वाधान में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुलसचिव कार्यालय कुरुक्षेत्र में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच के संस्थापक अध्यक्ष पवन आश्री,भारतीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement