नादेमउ कन्नौज नालियों में भरी गंदगी दे रही बीमारी को दावत

नादेमउ कन्नौज
नालियों में भरी गंदगी दे रही बीमारी को दावत
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
नादेमउ कस्बे के सदर बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियों से निकल रहा है गंदा पानी कूड़ा करकट की वजह से जाम हो गई कस्बे की हालत सफाई के नाम पर दयनीय हो गई है कस्बे में जगह जगह गंदगी कूड़ा घर बन गया है सफाई कर्मी की लापरवाही देखी जा सकती है ब्लॉक अधिकारी कर्मचारी सफाई के नाम पर अनजान बने हुए हैं कस्बे में गंदगी का आलम छाया हुआ है गंदगी से पनपने वाली बीमारियां कभी भी अपना उग्र रूप ले सकती हैं कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई सड़कों पर बहता गंदा पानी आवागमन में अवरोध पैदा कर रहा है गंदगी से लोग परेशान हो रहे सफाई कर्मी कई कई महीनों गायब रहते हैं होश आता है तब आकर सफाई कर देते हैं सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है ब्लॉक अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही देखी जा सकती है वहीं कस्बे में तैनात सफाई कर्मी भी लापरवाही के चलते कस्बे में गंदगी का भंडारण हो रहा है गंदगी से पनपने वाली बीमारियां कभी भी अपना रूप ले सकती है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मामूली बात को लेकर पूर्व फौजी से की मारपीट

Fri Mar 12 , 2021
इंदरगढ़ कन्नौज मामूली बात को लेकर पूर्व फौजी से की मारपीटजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/सुमित मिश्राइंदरगढ़ कस्बे के पटेल नगर तिराहे पर देसी शराब ठेका पर किसी बात को लेकर पूर्व फौजी से कहासुनी हो गई देसी ठेका कैंटीन संचालक अंकित से पूर्व फौजी अर्जुन कनौजिया निवासी इंदरगढ़ से किसी […]

You May Like

advertisement