सिंचाई विभाग के खंडहर से नानकमता पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंचाई विभाग के खंडहर से नानकमता पुलिस ने किया गिरफ्तार
नानकमता: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे। अभियान के तहत नानकमता पुलिस ने तीन नशेडियो।को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन नशेडी व तीन नशा तस्करो,सहित कुल 6 वहां से भागने मे सफल हो गए। इन नशेडियो।को पुलिस ने सिंचाई विभाग के खंडहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की छापामारी के दौरान तीन नशेडियो। को एविल इंजेक्शन और समैक।पीने के प्रयोग में एलमुनियम।पेपर सहित गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन नशेडी और तीन नशा तस्करो सहित कुल 6 वहां से भाग गए। पुलिस ने तीनो के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर धारा 8/22/27/29/60/अभियोग पंजीकृत कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। कल उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की गिरफ्त में आए वरूण मंडल पूत्र अनुकुल।मंडल निवासी बंगाली कालौनी नानकमता सत्यानंद विशवास पुत्र वीरेन्द्र विशवास निवासी उपरोक्त गोपाल मजोमदार।को गिरफ्तार किया है। समैक। बेचने वाले फरार पुलिस की छापामारी के दौरान समैक,बेचने वाले फरार पुलिस की छापामारी के दौरान समैक बेचने वाले तीन आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार तस्करो मे कमलजीत सिंह पुत्र निसबैर,सिंह निवासी सिद्ध नवदिया नानकमता बांबी सिंह निवासी इटावा रोड नानकमता जगगी,पचपेड भट्ट,नानकमता शामिल हैं। समैक बेचने वाले अभी भी तीन फरार है। वहीं इसी मामले में पुलिस ने छापामारी मे तीन समैक पीने वाले भी मौके से नो दो ग्यारह हो गये। जिसमें शुभम् राणा पूत्र संग्राम सिंह निवासी मिलक,माफी 2 – बादल पुत्र विजय राय निवासी बंगाली कालौनी सजीत,विशवास पुत्र समर विशवास निवासी बंगाली कालौनी दुर्गा मंदिर के पास नानकमता भाग निकले। पुलिस ने मौके से वाहन भी बरामद किया है। जिसमें मोटर साइकिल डिस्कवर संख्या यू के 06 एए 7133 मोटरसाइकिल होंडा शाईन।बिना नंबर प्लेट,मोटर साइकिल पलैटिना,नम्बर uk 06 6513,06 ,बीट समैक 6 एविलईजेकशन 13 एल्युमिनियम रेफर दो बंडल बीड़ी,एविल।की दो खाली शीशियाँ 07 सिरेज रेफर 02 आदि बरामद हुआ। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम दो दिवसीय प्रवास पर कल रीवा आयेंगे_

Fri Mar 12 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम दो दिवसीय प्रवास पर कल रीवा आयेंगे_ ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 13 मार्च को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। अध्यक्ष श्री गौतम 12 मार्च को रात 10 बजे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान […]

You May Like

advertisement