बिहार:नाबालिग बच्ची के विवाह के खिलाफ नानी ने थाने में दिया आवेदन, कहा बच्ची मात्र बारह साल की है

उखख

संवाददाता-विक्रम कुमार

कसबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलवरिया निवासी रंजीत मल्लाह एवं उनकी पत्नी ललिता देवी ने अपनी सौतेली बेटी 12 वर्षीय सुनीता कुमारी उर्फ काजल की शादी राजा  साकिन गोड्डा, उत्तर प्रदेश निवासी के साथ करवाई। इस संबंध में नाबालिक सुनीता कुमारी की नानी आमला देवी मझुआ रानीपतरा निवासी कसबा थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग नातिन को रिहाई की मांग की है। इस संबंध में नानी आमला देवी ने बतायी कि मेरी पुत्री ललिता देवी की शादी रंजीत मल्लाह के साथ फुलवरिया वार्ड नंबर 1 में हुई थी। उनसे एक पुत्री सुनीता कुमारी के जन्म के बाद मेरी बेटी ललिता देवी की मृत्यु हो गई। मृत्यु के कुछ दिन बाद मेरे दामाद रंजीत मल्लाह दूसरी शादी लता देवी के साथ कर लिया। उससे उसे तीन पुत्र एवं एक पुत्री की प्राप्ति हुई। रंजीत मल्लाह चारों बच्चों को लेकर डिस्कवरी स्कूल गढ़ बनैली के पास मंजुला देवी पति मोहम्मद हाशिम के मकान में रहता था। इस बीच मेरी नातिन सुनीता कुमारी अपनी दादी के साथ फुलवरिया में अपने निजी मकान में रहने लगी। 3 जुलाई 2021 को उनकी दादी की मृत्यु होने के बाद सुनीता बिल्कुल अनाथ हो गई। इस बीच रंजीत मल्लाह अपनी मां का श्राद्ध कर्म करने के बहाने वह फुलवड़िया अपने निजी मकान पर आकर रहने लगा और इसी मौका को देखकर रंजीत मल्लाह एवं उनकी पत्नी लता देवी एवं मंजुला देवी ने जबरन अपने जाति राजा साकिन गोड्डा जिला उत्तर प्रदेश के साथ शादी करवा दिया ।जबकि राजा का उम्र नाबालिक लग रहा है। शादी के बाद नातिन को घर से विदा कर दिया गया। बाद में जब हम लोगों को इसकी जानकारी मिली तो खोजबीन शुरू किया तो पता चला कि जबरन शादी कर इसे उत्तर प्रदेश भेज दिया गया है। अमला देवी ने कसबा थानाध्यक्ष से मांग किया है  उसकी नातिन सुनीता कुमारी की रिहाई किया जाए। इस संबंध में कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:भूमाफिया के फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, जिलाधिकारी के संज्ञान में आया पूरा मामला

Tue Jul 20 , 2021
एम एन बादल पूर्णिया जिले में भू विवाद का मामला जहां लगातार गहराता जा रहा है। वहीं भूमाफिया के फर्जीवाड़े का एक के बाद एक खुलासा भी होता जा रहा है। पंद्रह जुलाई को मरंगा निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी राहुल कुमार को लिखित आवेदन देकर पूरे फर्जी मामले […]

You May Like

Breaking News

advertisement