आज़मगढ़: उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश ने पुलिस प्रशासन को पीड़ित को न्याय देने का दिया निर्देश


मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा में चुनावी रंजिश को लेकर अनुसूचित जाति के व्यक्ति के घर में रात्रि में घुसकर समस्त परिवार जनों के साथ मारपीट पिटाई करने तथा पुलिस बुलाकर धारा 151 सीआरपीसी में चालान करवाकर उत्पीड़ित करने के संबंध में पीड़ित विशाल कनौजिया पुत्र श्री सुरेंद्र कनौजिया निवासी ग्राम -लोहरा थाना -मुबारकपुर जनपद -आजमगढ़ उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग मे अपने ऊपर हुए हमले को लेकर शिकायत की थी पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने उक्त मामले में प्रश्नपत्र प्रकरण की निष्पक्ष गहन जांच किसी अपर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से नए सिरे से कराये जाने का निर्देशित किया है एवं विपक्षियों /दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कराकर व पीड़ित पक्ष को उक्त उत्पीड़न से मुक्ति दिला कर उसे उचित न्याय व विधिक संरक्षण भी दिलाने सहित अभ्यावेदन में उठाए गए बिंदुओं पर एक विस्तृत जांच आख्या के साथ-साथ कृत /प्रस्तावित कार्यवाही की सूचना 10.12.2021 तक इस कार्यालय को भेजने का भी निर्देश जारी किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: यूथ जिला बॉलीबॉल की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें चयनित....

Wed Nov 24 , 2021
यूथ जिला वॉलीबाल की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें चयनितयुथ जिला वॉलीबॉल की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों का चयन कर दिया गया बालक वर्ग की टीम का कैप्टन शाबाज़ एवं बालिका वर्ग की टीम जी कैप्टन कृतिका होगी lउक्त जानकारी देते हुए जिला वॉलीबॉल सचिव अजय उनियाल […]

You May Like

advertisement