अर्बन स्वास्थ्य के सहयोग से सीबीगंज इण्टर काॅलेज में राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : गत दिवस अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज के सहयोग से सी बी गंज इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवं डॉक्टर पवन कपाही नोडल अधिकारी, एन डी डी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉक्टर प्रशांत रंजन के दिशानिर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना (वन्य एवं पर्यावरण मंत्री) तथा उनके ज्येष्ठ भ्राता अनिल कुमार सक्सेना (एडवोकेट) तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन तथा डॉक्टर अज़मेर सिंह नोडल अधिकारी एन यू एच एम बरेली डॉक्टर पवन कपाही नोडल अधिकारी एन डी डी बरेली डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। तथा कार्यक्रम का उद्घाटन अनिल कुमार सक्सेना एवं डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना (वन एवं पर्यावरण मंत्री) तथा डॉक्टर विश्राम सिंह (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं डॉक्टर मधु गुप्ता (प्रभारी चिकित्साधिकारी) द्वारा स्वयं अल्बेंडाजोल की गोली खाकर किया गया ,ताकि आम जनमानस में एक सकारात्मक संदेश पहुंचे। तथा इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया कि राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य है ,कि दो साल से उन्नीस साल के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की एक गोली का सेवन कराया जा सके, ताकि इस उम्र वर्ग में आने वाले बच्चों को पेट में होने वाले कीड़ों से निजात दिलाई जा सके । क्योंकि ये कीड़े पेट में जा रहे पौष्टिक आहार को खा लेते हैं तथा बच्चों को बीमार और कमजोर बना देते हैं । तथा इसकी वजह से बच्चों में एनीमिया जैसे घटक रोगों को जन्म देते है, जिस कारण बच्चों का शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य खराब हो जाता है। इसलिए हमें उपरोक्त रोगों से छुटकारा पाने हेतु अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर बताया गया कि आज राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस के अवसर पर हर सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में कीड़ों की दवाई शिक्षकों के माध्यम से खिलाई जायेगी । तथा जो स्कूल नहीं जाते उन्हे आंगनवाड़ी केन्द्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दवाई खिलाई जायेगी। तथा दवाई का सेवन खाली पेट नहीं करना है। तथा एक से दो साल के बीच के बच्चों को आधी गोली पीस कर चूरा बनाकर खिलाई जायेगी, ताकि पेट में होने वाले क्रमी से मुक्ति मिल सके।तथा इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, सी बी गंज इन्टर कॉलेज, कंपटेंट पब्लिक स्कूल, डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल, जे पी एकेडमी, मदर इंडिया स्कूल ,बी एल इंटरनेशनल स्कूल, शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल, रविन्द्र नाथ टैगोर स्कूल ,सरकारी स्कूल गोविंदपुर, सरकारी स्कूल विधौलिया ,एपेक्स स्कूल सहित अन्य सभी स्कूल जो सी बी गंज क्षेत्र में आते है सभी को अल्बेंडाजोल की गोलियों का सेवन कराया गया । तथा इस अवसर पर सी बी गंज इंटर कॉलेज में बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोलियां भी खिलाई गई । एवं राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस पर सुंदर चित्रण प्रतियोगिता में खुशबू को प्रथम मेहबिस को द्वितीय तथा खुशी को तृतीय परुष्कार द्वारा माननीय वन्य एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना द्वारा पुरुस्कृत किया गया । इस अवसर पर सी बी गंज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भानु प्रताप एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा । इस मौके पर हिरदेश कुमार, मनमोहन, बंदना चौहान आदि सभी ए एन एम का विशेष सहयोग रहा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हर घर तिरंगा अभियान आओ मिलकर तिरंगा फहराएं, मातृभूमि की शान बढ़ाएं

Wed Aug 14 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली से माँ तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा में स्कूटी एवं कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।तथा तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से […]

You May Like

Breaking News

advertisement