राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 युवाओं के लिए रोजगार उन्मुखकेसीएमटी में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : केसीएमटी बरेली मे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन ’’राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020-भारतीय शिक्षा के लिए क्रॉसरोड’’ विषय पर किया गया। सेमीनार के प्रथम दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. गिरिजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि डा. ओ.पी. रॉय, प्राचार्य बरेली कॉलेज बरेली, मुख्य वक्ता प्रो. यशपाल सिंह, एम.जे.पी.रोहिलखण्ड वि.वि., विशिष्ट अतिथि प्रो. ऐ.सी. त्रिपाठी, बरेली कॉलेज बरेली, महाविद्यालय के चेयरमैन श्री गिरधर गोपाल, प्रबन्ध निदेशक, डा विनय खण्डेलवाल, महानिदेशक डा. अमरेश कुमार, प्राचार्य डा. आर के सिंह, एवं श्रीमती श्रद्धा खण्डेलवाल के द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्जित कर किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथिगणों द्वारा शोध सारांश पत्रिका का विमोचन किया गया एवं सेमीनार के विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 युवाओं व विद्यार्थियों को रोजगार तक ले जाने की प्रतिबद्धता पूर्ण कर रहीं है लेकिन फिर भी अभी व्यवहार में लाने हेतु कड़े कदम उठाने होंगे। कोई भी नीति अचानक नहीं आती इसके पीछे कोई ना कोई उद्देश्य होता है हमें उस उद्देश्य को समझकर उसे पूर्ण करने में अपनी भागीदारी देनी होगी। केवल नीतियाँ बनाने के व्यवस्था नहीं सुधरती बल्कि उसको संचालित करने के लिए उसकी कमियों को भी दूर करना होगा।
सेमीनार के द्वितीय चरण में तकनीकी सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. दीप्ति जौहरी, बरेली कॉलेज बरेली, डा. प्रतिभा सागर, एम.जे.पी.रोहि.वि.वि, डा. प्रतिभा शर्मा बरेली कॉलेज बरेली, एवं डा. मनु प्रताप सिंह हिन्दी विभाग बरेली कॉलेज बरेली ने प्रस्तुत विषय पर अपने विचार रखे साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्रवक्ताओं, बी.एड/एम.एड. एवं अन्य विभागों से आये विद्यार्थियों ने अपने शोध पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों पर मंथन किया।
महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा विनय खण्डेलवाल ने उद्घाटन सत्र एवं प्रवक्ता डा. शिवस्वरूप शर्मा ने तकनीकी सत्र में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञपित किया। दिनांक 16.03.2024 को सेमीनार के द्वितीय दिवसर पर दो तकनीकी सत्र एवं समापन समारोह किया जायेगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती मीनू कनोत्रा एवं नृपेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अशर-ए-रहमत में पहली नमाज़े जुमा हुई अदा

Sat Mar 16 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली, : चौथा रमज़ान को जुमे की नमाज़ शहरभर की मस्जिदों में रोज़ेदारों ने अदा की,रमज़ान का पहला अशरा रहमत का चल रहा हैं, अल्लाह की रहमतों को किस तरह से हासिल करें इसके लेकर मस्जिदों के इमाम साहब ने अपनी अपनी तकरीरों में रमज़ान की फ़ज़ीलत […]

You May Like

advertisement