राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने दिव्यांग बच्चों के बीच में लड्डू गोपाल को दूध, दही, घी, सकरा एवं गंगाजल से स्नान कराकर मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने जन्माष्टमी के उत्सव पर पूजा संस्थान के दिव्यांग बच्चों के साथ इज्जत नगर बरेली में बड़े उत्साह के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया जिसमें और रोटी क्लब नॉर्थ बरेली के अध्यक्ष गुलशन अरोड़ा निर्देशक पी सिंह सचिन जे. आर गुप्ता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनवाने में सहयोगी रहे पूजा संस्थान के दिव्यांग बच्चों ने अपनी कला कीर्ति से राधा कृष्ण बलराम की सुंदर झांकियां बनाकर नित्य किया भगवान रूप बच्चों ने सबका मन मोह लिया कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने दो दो लड्डू गोपाल को गंगाजल, देसी घी, शहद, सकरा, गौ दुग्ध से स्नान कराकर कर पवित्र किया और लड्डू गोपाल को माखन मिश्री फल राजभोग मेवा का भोग लगाया बड़े उत्साह के साथ भगवान का सिंगार करके जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जन्माष्टमी पर्व में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल संरक्षण जे.आर गुप्ता संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल सदस्य रामकिशोर हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले मुकेश मेहंदी दत्ता पूनम गुप्ता प्रिंस सक्सेना भीकम सिंह चंद्र प्रकाश एवं रोटरी क्लब नॉर्थ बरेली के अध्यक्ष गुलशन अरोड़ा निदेशक पी सिंह और पूजा संस्थान के दिव्यांग बच्चे बच्चियों मौजूद रही ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आला हजरत के साथ ताजुश्शरिया के कुल की रस्म भी होगी अदा

Tue Aug 27 , 2024
बाकरगंज स्थित उर्स स्थल पर पहुँचकर हज़रत मन्नानी मियाँ ने तैयारियों का जायज़ा लिया दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : शहज़ादा ए आला हजरत, हजरत मन्नान रज़ा खान मन्नानी मियां ने बाकरगंज उर्स स्थल मदरसा जामिया नूरिया रजविया पर तैयारियों का जायज़ा लिया,उन्होंने बताया कि देश विदेश से आने वाले […]

You May Like

Breaking News

advertisement