राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने “हमारी किशोरी हमारा आधार ” कार्यक्रम के तहत बरसात में होने वाले संक्रमण से महिलाओं एवं किशोरियों को किया जागरूक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने युवतियों महिलाओं के जीवन को सुरक्षित करने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से” हमारी किशोरी हमारा आधार “कार्यक्रम चलाकर किशोरियों और महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैडो का वितरण किया आज राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना में मोहल्ला गढ़ी चौकी बरेली की गरीब बस्ती में महिलाओं की एक बड़ी सभा करके 12 साल की बच्ची से लेकर 50 साल की महिला तक के मासिक धर्म के समय होने वाली संक्रामित बीमारियों से सावधान किया मासिक धर्म के समय जो महिलाएं कपड़े का इस्तेमाल करती हैं उनको कपड़े के इस्तेमाल से विभिन्न बीमारियां उत्पन्न होती हैं की रोकथाम के लिए कपड़े का उपयोग महिला ना करें उसके लिए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें सेनेटरी पैड भी हर-चार घंटे के बाद बदलना अनिवार्य होता जिसे यौन बीमारिय जैसे बांझपन, बच्चेदानी में गांठ, बच्चेदानी में इन्फेक्शन, जांघों में खुजली, कमर में दर्द, सुस्तीपन आदि से बचा जा सके राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान किशोरी और महिला के हित में जगह-जगह गांव गांव जाकर हमारी किशोरी हमारा आधार कार्यक्रम कर कर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर रही है साथ ही उन्हें नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण कर रही है हमारी किशोरी हमारा आधार कार्यक्रम का संचालन हमारी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना जी कर रही है कार्यक्रम का लक्ष्य महिलाओं और किशोरियों को यौन संक्रमण बीमारियों से बचकर स्वस्थ कर महिला सशक्तिकरण करना है हमारी किशोरी हमारे आधार कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, पूजा पाल, रचना गुप्ता, होरवाती, मंजू वती, राधा, पूजा, पिंकी, कमलावती, रामवती, ज्योति, सुमन,राजकुमारी, पायल, शकुंतला, ममता गुप्ता, मोनिका, मधु, मीना, विनीता, आदि क्षेत्र की महिलाएं और किशोरी मौजूद रही ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना प्रेमनगर का आकस्मिक निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर व संबंधित को दिए आवश्यक दिशा - निर्देश

Tue Jul 2 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा थाना प्रेमनगर बरेली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। तथा निरीक्षण के दौरान मैस,मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, सीसीटीएनएस आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव एवं अध्यावधिक करने तथा थाने की साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर व सम्बन्धित को […]

You May Like

Breaking News

advertisement