कन्नौज:दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ शुभारंभ, पौधारोपण पर दिया जोर


जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणए लखनऊ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए कन्नौज के तत्वाधान में सर्व विरजेंद्र कुमार सिंहए अध्यक्षए जिला विधिक सेवा प्राधिकरणध्जनपद न्यायाधीशए कन्नौज द्वारा नवीन न्यायालय परिसर में माँ सरस्वती की प्रतीमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इसके उपरान्त माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा न्यायालय परिसर में छायादार एवं आैषधियगुण युक्त पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
कोविड.19 प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुये न्यायालय परिसर में मेडिकल हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी जहाँ कर्मचारीगणए वादकारियोंए अधिवक्तागणए बैंक कर्मियों इत्यादि का न्यायालय परिसर में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनिंग एवं सेनिटाइजेशन किया गया। बिना मास्क के न्यायालय परिसर में प्रवेश वर्जित रहा। यदि किसी वादकारीए अधिवक्ता अथवा कर्मचारी अथवा बैंक कर्मी के पास मास्क नहीं होने की दशा में मेडिकल हेल्पडेस्क द्वारा मास्क उपलब्ध कराया गया। न्यायालय परिसर में कोविड.19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाया गया। वादकारियों की सुविधा हेतु पी०एल०वी० द्वारा हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए कन्नौज के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शशि मौली तिवारीए अध्यक्ष स्थायी लोक अदालतए कन्नौजए विश्वम्भर प्रसादए नोडल अधिकारीए राष्ट्रीय लोक अदालतध्अपर जनपद न्यायाधीशए कक्ष संख्या.1ए कन्नौजए सतेन्द्र कुमारए प्रधान न्यायाधीशए परिवार न्यायालयए कन्नौजए आनन्द प्रकाश.प्प्ए विशेष न्यायाधीश एसण् सीण्ध्एसण् टीण् एक्टए कन्नौजए आदेश नैनए अपर जनपद न्यायाधीशए कक्ष संख्या.2ए कन्नौजए मुकेश कुमार सिंह.प्प्ए अपर जनपद न्यायाधीशध्एफण्टीण्सीण्ए कक्ष संख्या.1ए कन्नौजए गीता सिंहए विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्टए कन्नौजए शिव कुमार तिवारीए अपर जनपद न्यायाधीशध्एफण्टीण्सीण् कक्ष संख्या.2ए कन्नौजए धरम वीर सिंहए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटए कन्नौजए शाम्भवी यादवए सिविल जज ;सीण्डिण्द्धए कन्नौजए शिल्पी चौहानए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटए कन्नौजए नितिका राजनए सचिवए स्थायी लोक अदालतए कन्नौजए अंकित वर्माए सिविल जज ;जूण्डिण्द्धए कन्नौजए शालिनी विधेयए न्यायिक मजिस्ट्रेटए कन्नौजए मीनल वर्माए अपर सिविल जज ;जूण्डिण्द्धए कक्ष संख्या.2ए कन्नौजए विकास वर्माए अ पर सिविल जज ;जूण्डिण्द्धए कक्ष संख्या.3ए कन्नौजए ऋषभ चतुर्वेदीए अपर सिविल जज ;जूण्डिण्द्धए कक्ष संख्या.4ए कन्नौजए रोहित सोनीए सिविल जज ;जूण्डिण्द्धध्एफण्टीण्सीण्एकक्ष संख्या .1ए कन्नौज एवं अरुणा सिंहए सिविलजज ;जूण्डिण्द्धध्एफण्टीण्सीण्एकक्ष संख्या .2ए कन्नौजए द्वारा भाग लिया गया। बाह्य न्यायालय छिबरामऊ से दीपेंद्र कुमार गुप्ताए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटए बाह्य न्यायालय छिबरामऊए अभिनय सिंहए सिविल जज ;जूण्डिण्द्धए बाह्य न्यायालय छिबरामऊ एवं पारस यादवए अपर सिविल जज ;जूण्डिण्द्धए बाह्य न्यायालय छिबरामऊ उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त बार के अध्यक्ष एवं सचिवए बैंक एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारी तथा वरिष्ठ अधिवक्तागण ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट एवं तहसील स्तर पर भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
परिवार न्यायालय कन्नौज में प्रधान न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार द्वारा 15 पारिवारिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारे हेतु संदर्भित किया गया था। सुलह समझौते के आधार पर 15 मामले निस्तारित कर मु० 9ए73ए000ध्.रुपये का भरण पोषण दिलाया गया तथा 4 वादों में पति.पत्नी के मध्य सुलह कराकर साथ.साथ रहने हेतु विदा किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय में निस्तारण हेतु कुल 11777 वाद संदर्भित किये गए थेए जिनमें सुलह समझौते के आधार पर कुल 4706 वाद निस्तारित कर मु० 1ए19ए28ए000ध्. रुपये प्रतिकार के रूप मेंए मु० 40ए30ए002ण्64ध्. रुपये उत्तराधिकार प्रमाण पत्रए मु० 28ए73ए146ध्. रुपये जर वापसी के साथ आदेशित किये गए एवं समस्त फौजदारी न्यायालयों द्वारा अर्थदण्ड के रूप में मु० 7ए38ए910ध्. रुपये वसूल किये गए। इसके अतिरिक्त प्री.लिटिगेशन स्तर पर कुल 37एए008 वाद संदर्भित किये गए थेए जिनमें से सुलह समझौते के आधार पर 27ए476 वाद निस्तारित किये गएए जिनमें कुल मु० 6ए48ए68ए054ध्. रुपये वादों के निस्तारण हेतु आदेशित किये गए। राजस्व परिषद के पोर्टल पर दर्शित राजस्व न्यायालय द्वारा 1ए223 वाद संदर्भित किये गए जिनमें से 1ए223 वाद निस्तारित किये गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पुलिस ने चार अपराधियों को लिया हिरासत में की कार्रवाई

Sat Jul 10 , 2021
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीजनपद कन्नौज गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चार अपराधियों को धर पकड़ अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया l मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी नक्कालान तालग्राम कन्नौज l छविराम यादव पुत्र सुभाष चंद्र यादव निवासी नारायण नगला थाना गुरसहायगंज कन्नौज l परवेज अहमद पुत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement