मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने किया ‘सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र’ ऋषिकुलम वेलनेस सेंटर का अवलोकन

मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने किया ‘सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र’ ऋषिकुलम वेलनेस सेंटर का अवलोकन
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
योग,नेचुरोपैथी,पंचकर्म, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान का समन्वय ग्रामीण विकास और राष्ट्रीय सेवा का प्रेरक प्रयास।
समालखा,पानीपत :
मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र, पटीकल्याणा (समालखा) स्थित ऋषिकुलम वेलनेस सेंटर का दौरा किया। इस अवसर पर काउंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज गोयल भी उनके साथ उपस्थित रहे। इस केंद्र का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (उत्तर भारत) के प्रमुख पवन जिंदल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। संजय राठी ने श्री जिंदल को इस समर्पित और दूरदर्शी पहल पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र” वास्तव में राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक पुनर्जागरण और समग्र स्वास्थ्य का अद्भुत संगम है। उन्होंने कहा कि ऋषिकुलम वेलनेस सेंटर में योग, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, प्रशिक्षण और अनुसंधान के माध्यम से लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा और भारतीय जीवनदर्शन से जोड़ा जा रहा है। यहाँ की विशेषज्ञ और योग्य टीम अपने समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना से ग्रामीण समाज को स्वस्थ और आत्मनिर्भर बना रही है। इस अवसर पर श्री पवन जिंदल ने बताया कि इस सेंटर का उद्देश्य “Nature is the Healer” की भावना को समाज में पुनर्स्थापित करना है। यहाँ योग, ध्यान, पंचकर्म, आयुर्वेदिक चिकित्सा, डाइट काउंसलिंग और वेलनेस रिसर्च जैसी सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। साथ ही विद्यार्थियों और प्रशिक्षु डॉक्टरों के लिए प्रशिक्षण एवं शोध के विशेष कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। दौरे में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, चिकित्सक और पत्रकारगण उपस्थित रहे।
अंत में श्री राठी ने कहा कि सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र और ऋषिकुलम वेलनेस सेंटर जैसी संस्थाएँ भारत के स्वास्थ्य, संस्कृति और सेवा मूल्यों को सशक्त करने की दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रही हैं। यही भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में सच्चा योगदान है।




