राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महामंडलेश्वर उमाकांत महाराज से की मुलाकात

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि.)भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने हरिद्वार के धर्मगुरु महामंडलेश्वर उमाकांत जी महाराज से मुलाकात हरिद्वार में मुलाकात की और सनातन धर्म के कल्याण के विषय में जररूर महामंडलेश्वर से वार्ता की महामंडलेश्वर जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना को बताया कि उन्होंने सनातन धर्म का प्रचार विश्व के लगभग 15 बड़े देश में किया और महाकुंभ के समय प्रयागराज में डेढ़ सौ कमरों का कैंप बनाकर अतिथियों को कुंभ स्नान कराया भारत सरकार की ओर से धर्मगुरु के रूप में भारतीय सनातन का पक्ष विदेश में रखा विदेश में धर्म प्रचार में रामायण, महाभारत, शिव महापुराण, की कथा सुना कर विश्व के प्राणियों कल्याण मैं अपना जीवन लगाया ऐसे महामंडलेश्वर के दर्शन राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, डॉ अखिलेश गुप्ता,संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल ने अपना जीवन कृतार्थ किया ।