राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट रजि0 भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ सावन के द्वितीय सोमवार को दूधाधारी मणिनाथ का किया जलाभिषेक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि.) भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना अपनी टीम के साथ सावन के द्वितीय सोमवार को पहुंची बरेली स्थित बाबा मणिनाथ मंदिर और भगवान शिव के दर्शन कर भगवान का जलाभिषेक कर दूध, दही, शहद, भांग, धतूरा, पुष्पो और बेलपत्र आदि पूजन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया कि श्रावण मास में शिव भक्ति कांवरिया कछला और हरिद्वार से जल भरकर बरेली अलखनाथ, मणिनाथ, तपेश्वर नाथ, धोपेश्वर नाथ, सिद्ध बाबा, भूतेश्वर नाथ, पचौमी नाथ, पशुपतिनाथ, और बनखंडी नाथ शिव भगवान को जलाभिषेक सावन भर होगा कांवरियों के सेवा में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान सहयोग करते हुए स्वास्थ्य, सफाई, मार्ग में आने वाली समस्या के निवारण में संपूर्ण सावन कांवरियों की सेवा कर सहयोग करता रहेगा आज सावन का द्वितीय सोमवार है संस्थान के पदाधिकारी ने बाबा दूधाधारी मणिनाथ का अभिषेक कर भगवान शिव से सारे कांवरिया सुरक्षित रहें शांतिपूर्ण नाथ नगरी की की व्यवस्था बनी रहे श्रावण मास के साथ-साथ हरियाली तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, का त्यौहार प्रत्येक सनातनी हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं की प्रार्थना की जलाभिषेक कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता , राकेश मौर्य, संरक्षण हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, डॉ अखिलेश गुप्ता, रामकिशोर, प्रिया पुजारिन, नीतू गुप्ता, नीतू गोयल, अनीता सोलंकी, ममता, शीतल भसीन आदि भक्तगणों ने जलाभिषेक किया ।




