वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
हिसार : भारतीय किसान यूनियन द्वारा अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की जवान कुलविन्द्र कौर के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद, महासिचव सोनू मालपुरिया, विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा तथा साहिल कसवां आईएसओ जिला अध्यक्ष हिसार ने कुलविन्द्र कौर का समर्थन किया। इस अवसर पर हरीश वर्मा ने कहा कि घमंड में चूर होकर तथा बिना किसी भी स्थिति को जाने उस पर टिप्पणी करना बेहद गलत है। अभिनेत्री कंगना रानौत को कुछ भी बोलने से पहले यह विचार करना चाहिए था कि उनकी बात से किसी को कितनी ठेस पहुंचेगी। पंजाब की बहादुर सीआईएसएफ महिला जवान ने अपनी मां के अपमान का बदला लेकर साहस का कार्य किया है और साथ ही कंगना रनौत को सोचने पर मजबूर किया है कि किसी भी बात को बोलने से पहले उसके बारे में गंभीरता से विचार करने की जरूरत होती है। हरियाणा व पंजाब के किसान पूरी तरह से कुलविन्द्र कौर के साथ हैं इसी के साथ विश्व हिन्दू महासंघ की ओर से मैं उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देता हूं। उन्होंने कहा कि अहंकार में कुछ भी बोल देना गलत है उससे किसी की भावनाओं को कितनी ठेस पहुंचेगी इस बात पर विचार करना जरूरी है। इसके साथ ही किसानों के प्रति कही अभिनेत्री की टिप्पणी से उनकी छोटी सोच का पता भी चलता है। कुलविन्द्र कौर ने जिस तरह से अपनी मां के अपमान का बदला लिया वह अपनी जगह सही है।
जीन्द में आयोजित कार्यक्रम में कुलविन्द्र कौर को समर्थन देने पहुंचे हरीश वर्मा।