राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विवेकानंद की १६० वी जयंती

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विवेकानंद की १६० वी जयंती पर कार्यशाला में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारका नगर वैशाली नगर शिव वरदान भवन पर आयोजित कॉफी कनवर्सेशन में बी के किशन भाई द्वारा युवा जाग्रति के सुंदर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के पूर्व में द्वीप प्रज्वलन किया गया और राजयोगिनी शांता बहन ने कहा की हमे जीवन में कम बोलना,धीरे बोले और मीठा बोले । कार्यक्रम में लॉ के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । रूपा बहन ने राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम “उन्नत मन, सफल जीवन विषय” पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि
उन्नत मन मे आत्मविश्वास और ईश्वर पर निष्ठा हमारे लिए खुशियों और सफलता के नए दरवाजे खोल देते है।अगर हमारा दिमाग शांत है तो हमारा स्वास्थ्य अच्छा होगा और सफलता की रहे खुल जाएगी।हमारी असुरक्षा हमे आगे बढ़ने से रोकती है।हमे अपनी समस्या को विश्वसनीय व्यक्ति के साथ बता कर खाली कर लेना चाहिये।आपने युवाओंको प्रेरित करते हुए याद दिलाया की इतिहास गवाह है मर्यादा पुरुषोत्तम पूज्यनीय श्री रामचद्रजी ने रावण का और पूज्यनीय श्रीकृष्ण जी ने कंस का वध किया तब वह युवा अवस्था मे थे।वह युवा चंद्रगुप्त ही थे जिन्होंने आचार्य चाणक्य जी के निर्देशन में महानंद साम्राज्य का तख्ता पलट किया,और युवाओ ने ही आझाद देश का सपना साकार किया। युवा वह शक्ति है जो वायु की गति से परिवर्तन ला सकता है।युवा नकारत्मकता की गर्त में फस आतंकवादी बन संसार को त्रस्त कर सकता है और जो युवा अपने मन को सकारात्मक दिशा देते है वह उन्नति के शिखर को छू लेते है।संसार को अभयदान दे सकते है।
बी के ज्योति बहन ने विभिन्न क्रिया कलापो द्वारा राजयोग की शक्ति से परिचित करवाते हुए मन की खोई आन्तरिक शक्तियों को जगाने के लिए क्रिएटिव मेडिटेशन करवाया।
बी के अंशु ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा….
बी के दीपेश ने प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन मे राजयोग का महत्त्व बताया। पत्रकार ऋषिका महर्षि ने भी अपने सुंदर विचार रखे । युवाओं ने भी सुंदर सुंदर विचार रखे। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को केंद्र की संचालिका बी के रूपा बहन ने ईश्वरीय सौगात भेट की । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश चौधरी भी उपस्थित रहे।
बी के ऋषभ ने कुशलता से कार्यक्रम का संचालन किया।
बी के रमेश।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: कुमाऊनी रंग में रंगा बरेली क्लब ग्राउंड कैंट विधायक ने छोटे व्यापारियों का रखा ध्यान मेला लगने में मेला समिति का किया सहयोग

Fri Jan 13 , 2023
कुमाऊनी रंग में रंगा बरेली क्लब ग्राउंड कैंट विधायक ने छोटे व्यापारियों का रखा ध्यान मेला लगने में मेला समिति का किया सहयोग दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : उत्तरायणी मेला प्रथम दिन रंगयात्रा कोतवाली के पास से विधायक संजीव अग्रवाल द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मेले का उद्घाटन महामहिम […]

You May Like

Breaking News

advertisement