प्रकृति की सुंदरता पेड़-पौधों पर निर्भर: संतोष शर्मा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र :- पौधे धरती के आभूषण होते हैं। धरती की सुंदरता पेड़-पौधों पर निर्भर है। अतः यह हमारा दायित्व बनता है कि हम प्रकृति की सुदंरता को जीवंत रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं तथा तीन वर्षों तक उनकी देखभाल व सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। ये शब्द खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिंगा खेड़ी में इको क्लब खंड थानेसर के तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कहे। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुराला की प्राचार्या निशा गुप्ता, इको क्लब खंड संयोजक डॉ तरसेम कौशिक, विद्यालय प्रभारी कुलदीप सिंह, शिखा, रमेश शास्त्री, टिक्का सिंह, इंदरजीत शर्मा, गीता रानी तथा गाँव के सरपंच दरबारा सिंह के साथ विद्यालय प्रांगण में 150 फलदार व छायादार पौधे रोपित किए। संतोष शर्मा ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं तथा विद्यालय खुलने के पश्चात इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें। प्राचार्या निशा गुप्ता ने कहा कि भौतिकतावादी व उद्योगीकरण के इस युग में हमें पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए वन संपदा के महत्व को समझना होगा तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राम रोजगार सहायकों को मनरेगा कार्यस्थल में कोविड से बचने दिया जाएगा प्रशिक्षण

Mon Jul 12 , 2021
जांजगीर-चांपा-12/07/2021/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यस्थलों पर कोविड अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने जिले के ग्राम रोजगार सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 565 ग्राम रोजगार सहायकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा (एसआईआरडी) द्वारा 16 जुलाई को दोपहर […]

You May Like

Breaking News

advertisement