बरेली: मिशन शक्ति 4.0 कार्यक्रम में नव ज्योति नाट्य संस्था ने प्रस्तुत किए संस्कृतिक कार्यक्रम

मिशन शक्ति 4.0 कार्यक्रम में नव ज्योति नाट्य संस्था ने प्रस्तुत किए संस्कृतिक कार्यक्रम

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शरदीय नवरात्र के पर्व पर ‘‘मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘‘मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.10.2023 को प्रातः 08ः30 बजे से गांधी उद्यान से विकास भवन-बैंक आॅफ बड़ौदा वाली गली से अग्रसेन पार्क होते हुए संजय कम्यूनिटी हाॅल तक जन-जागरूकता हेतु महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन नगर निगम बरेली, जिलाधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, आदि को सम्मिलित करते हुए किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं, महिला पुलिस टीम, स्वयं सहायता समूहों सहित हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 सांसद श्री संतोष गंगवार, मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ0 अरून कुमार, मा0 कैण्ट विधायक डाॅ0 संजीव अग्रवाल, मा0 बिथरी विधायक डाॅ0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 महापौर डाॅ0 उमेश गौतम, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, एस0एस0पी0 श्री घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य प्रोबेशन अधिकारी, आदि अधिकारीगण एवं पुलिस टीम उपस्थित रही। रैली के दौरान विभिन्न विभागान्तर्गत महिलाओं हेतु संचालित की जा रही योजनाओं जैसे-(1) जननी सुरक्षा योजना, (2) कन्या सुमंगला योजना, (3) बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के साथ-साथ महिला सम्बन्धित कानूनों एवं अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाई गई।
इसके पश्चात संजय कम्यूनिटी हाॅल में समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ की गई। इस दौरान मा0 अतिथिगणों ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्बोधित कर उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों के साथ-साथ उनके लिए चलायी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कानूनों के बारे में बताया। साथ ही समाज में अपनी बराबर की भागीदारी हेतु भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मा0 अतिथिगणों द्वारा समाजसेवा, खेलकूद, जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, स्वयंसेवा, आदि क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल समापन के पश्चात संस्था कार्यक्रम संचालक रवि सक्सेना जी ने महापौर उमेश गौतम जी, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स,अपर नगर आयुक्त श्री अजीत कुमार सिंह एवं समस्त अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडलभारतीय रेलवे पुरूष वर्ग के रोमांचक एवं संघर्ष पूर्ण फाइनल मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर रेलवे को33-29 गोल से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

Sat Oct 14 , 2023
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडलभारतीय रेलवे पुरूष वर्ग के रोमांचक एवं संघर्ष पूर्ण फाइनल मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर रेलवे को33-29 गोल से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर मंडल के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हल्द्वानी, नैनीताल में आयोजित […]

You May Like

advertisement