नव प्रभात विकास संस्थान ने किए 150 राशन किट वितरित!

भगवान पुर की रिपोर्ट

नवप्रभात विकास संस्थान ने किया 150 राशन किट वितरण
ब्लॉक – भगवानपुर एवं बहादराबाद के ग्राम बुग्गावाला, हरिपुर टोंगिया, लालवाला, दादूबांस, इब्राहिमपुर एवं मानूबांस मैं नवप्रभात विकास संस्थान हरिद्वार के माध्यम से जरूरतमंदों को डेढ़ सौ से ज्यादा राशन किट का वितरण किया गया l हरिपुर टोंगिया वन ग्राम होने के कारण यहां के लोगों को ग्राम विकास एवं अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है जिस कारण नवप्रभात विकास संस्थान द्वारा लोगों को सहायता के रूप में राशन उपलब्ध कराया एवं संस्था प्रमुख ने कहा कि वह गांव की समस्या अन्य गैर सरकारी संगठनों के सामने भी रखेंगे और अन्य सहायता के लिए हर संभव प्रयास प्रयास करेंगे ताकि आपके लिए भी सुविधाएं उपलब्ध की जा सके l नवप्रभात विकास संस्थान क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, वेस्ट मैनेजमेंट, लाइवलीहुड, राहत सामग्री, वृक्षारोपण आदि पर पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे रही है l संस्था लोगों की समस्याओं को सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी अवगत कराने का कार्य कर रही है l इस अवसर पर जसवंत सिंह सोनिया विनेश तालिब आदि लोग मौजूद रहे l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:अतरौलिया बारिश के पानी ने मचाई तबाही, महीने भर से घरों में जमा हुआ बारिश का पानी, जल निकासी की नहीं करायी गयी व्यवस्था

Wed Sep 29 , 2021
अतरौलिया बारिश के पानी ने मचाई तबाही, महीने भर से घरों में जमा हुआ बारिश का पानी, जल निकासी की नहीं करायी गयी व्यवस्था विवेक जायसवाल की रिपोर्टबुढ़नपुर आजमगढ़बता दें कि तहसील क्षेत्र के ग्राम भोराजपुर खुर्द, पंजाब नेशनल बैंक समेत लगभग दर्जनों घर पानी से बुरी तरीके से घिर […]

You May Like

advertisement