आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नवदीप सैनी का डेब्यू, रोहित शर्मा की भी वापसी।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नवदीप सैनी का डेब्यू, रोहित शर्मा की भी वापसी।

ऑस्ट्रेलिया संवाददाता – विनायक कौशिक।
छाया- विपिन कुश।

ऑस्ट्रेलिया सिडनी 6 जनवरी :- तेज गेंदबाज नवदीप सैनी गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में पदार्पण करेंगे। सैनी को चोटिल उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है। उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। वह मयंक अग्रवाल की जगह टीम में आए हैं। रोहित और शुभमन गिल भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करेंगे। टीम में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। सैनी ने भारत के लिए अभी तक सात वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं। रहाणे ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम रोहित की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। खासकर उनका शीर्ष स्तर का अनुभव काफी मायने रखता है। उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो वह नेट्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सात-आठ सेशन अच्छी बल्लेबाजी की है। वह मेलबर्न आए और सीधे अभ्यास करना शुरू किया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। बीती कुछ सीरीजों से वह सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप उन्हें शीर्ष क्रम में ही देखेंगे। रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैच नहीं खेले क्योंकि वह सिडनी में क्वारंटीन थे। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या थी इसलिए वह आस्ट्रेलिया देरी से आए थे। यह चोट उन्हें आईपीएल में लगी थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਮੋਗਾ: ਕੈਪਟਨ ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਵੇਚਣ ਵਾਲਿਆਂ ਖਿਲਾਫ ਸਖਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ

Wed Jan 6 , 2021
ਅੱਜ ਕਲ ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਦੀ ਵਰਤੋ ਪਤੰਗ ਉਡਾਉਣ ਵਾਲਿਆਂ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਪਸੰਦ ਬਣ ਗਈ ਹੈ। ਪਰ ਇਸ ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਹਾਦਸੇ ਦੇਸ਼ਿਕਾਰ ਵੀ ਬਹੁਤ ਹੋ ਰਹੇ ਹਨ। ਕਈ ਵਾਰ ਤਾਂ ਬਿਜਲੀ ਦੀਆਂ ਤਾਰਾਂ ਨਾਲ ਡੋਰ ਜਦੋਂ ਲਗਦੀ ਹੈ ਤਾਂ ਧਮਾਕੇ ਵੀ ਹੰਦੇ ਹਨ। ਬੱਚਿਆਂ ਦੀਆਂ ਉਂਗਲਾਂ ਵੀ ਕੱਟ ਜਾਂਦਿਆਂ ਹਨ। […]

You May Like

advertisement