रादौर जनसम्पर्क अभियान में नवीन जिन्दल ने आम आदमी पार्टी पर किया जोरदार हमला।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

आतंकी गुटों से चंदा लेने वाले, कोरोना में शराब बांटने वाले देश क्या भला करेंगे ?
नवीन जिन्दल के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़।

रादौर/कुरुक्षेत्र, 17 मई :
कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन
जिन्दल ने आज आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी पर आतंकी संगठनों से सवा सौ करोड़ रुपये का चंदा लेने का आरोप लग रहा है, वो देश का भला क्या सोचेगी ? जिस पार्टी ने कारोना काल में जब
लोगों को आक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उसने आक्सीजन की आपूर्ति करने के बजाय शराब की अधिक सहलूयित लोगों को देने का प्रयास किया तो क्या ऐसी पार्टी को जनता को समर्थन मिलना चाहिए ?
नवीन जिन्दल ने आज रादौर विधानसभा के गांव गुंदियाना, ऊंचा चंदना, दौलतपुर, सारन, रपौली, मसाना रागडान, खेड़ी लक्खासिंह, अंटावा, सागड़ी, टोपरा, नगला, जगूडी, बैंडी, खजूरी, बकाना, दामला, जुब्बल, अलाहर व पालेवाला में जनसभाओं को संबोधित किया, जिसके बाद उन्होंने रादौर में रोड शो निकाला। यह रोड शो जाहरवीर गोगा माड़ी से शुरू होकर मुख्य बाजार से होता हुआ वापस गोगा माड़ी परिसर में समाप्त हुआ।
रोड शो के दौरान जगह-जगह नवीन जिन्दल का भव्य स्वागत किया गया। अपने
संबोधन में उन्होंने कहा कि जितना काम पहले मैंने 10 साल सांसद रहते हुए जनता के बीच रहकर किया, उससे 10 गुना अधिक काम अगले पांच सालों में करूंगा। ये चुनाव जनता का चुनाव है। इसलिए सब नरेंद्र मोदी बनकर, नायब सैनी बनकर व नवीन जिन्दल बनकर चुनाव लड़ें। इस जीत का सेहरा जनता के सिर
ही बंधेगा क्योंकि हम राजनीति में इस बार सेवा करने के उद्देश्य से आए
हैं।
श्री जिन्दल ने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
मुकाबले में कोई नहीं है। उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा है। वह तब पूरा होगा जब कुरुक्षेत्र और रादौर भी विकसित होगा। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे सांसद नायब सैनी हमारे मुख्यमंत्री है, जो इस क्षेत्र की एक-एक
समस्या से वाकिफ है। चुनाव के बाद जनता की हर समस्या को सरकार की मदद से दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रादौर समेत पूरे संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए वे अपने
स्तर से दो विश्व स्तरीय कौशल विद्या केंद्र खोलेंगे, जहां से प्रतिवर्ष
10 हजार से अधिक युवा निकल कर देश-दुनिया में अच्छा रोजगार पाएंगे और अपना व्यवसाय भी कर सकेंगे। इसी तरह उन बेटियों के ऊंची व व्यावसायिक
शिक्षा के सपने भी स्कॉलरशिप देकर पूरे कराए जाएंगे, जो आर्थिक परेशानियों में हैं। हमारे युवा खेलों को करियर बनाएं, इसके लिए
इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, नरेंद्र राणा गोलनी,जिला लोक संपर्क एंव कष्ट निवारण समिति सदस्य धनपत सैनी, सुशील बत्तरा,
धर्मसिंह बंचल, मंडल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी, हरपाल मारूपुर, विकास कांबोज,अमित गर्ग, अनुराग कांबोज, संदीप उन्हेड़ी, चरणङ्क्षसह, शालू मेहता,जसपाल पोटली, सचिन गुप्ता, सचिन कांजनू, अशोक गुंबर, अर्जुन पंडित, मुकेश मक्की, विपिन राझेड़ी, सुरेंद्र चीमा, कृष्ण मक्कड़, हरपाल बकाना, निर्मल ठसका, बलविंद्र ठसका, बख्शीश सैनी, सतीश चौधरी, हेमराज कुंजल, पम्मी खेड़की, अशोक गुंदियाना इत्यादि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यदि कोई यात्री टीडीआर भरने के पश्चात आरक्षित स्थान पर यात्रा करते हुए पाया जाता है तो उसे बिना टिकट मानकर रेलवे नियम के अनुसार चार्ज किया जाएगा

Fri May 17 , 2024
फिरोजपुर दिनांक-17.05.2024 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= अगर किसी यात्री ने यात्रा टिकट रेलवे काउन्टर से ली है और टिकट को कैंसिल कराते हैं तो तुरंत रिफंड मिल जाता है। लेकिन यात्री ने IRCTC की वेबसाइट या ऑनलाइन टिकट बुक कराया है तो उसे कैंसिल कराने पर पैसा वापस आने […]

You May Like

Breaking News

advertisement