रादौर में नवीन जिन्दल ने ट्रैक्टर चलाकर जीता किसानों का दिल

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

अन्नदाताओं के हितों के लिए सदैव समर्पित, पिछले कार्यकाल में बासमती निर्यात पर प्रतिबंध हटाने के लिए लोकसभा में आवाज उठाई थी।
हरियाणवी को राजभाषा का दर्जा दिलाने के लिए आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की थी।

रादौर, 6 मई : भारतीय जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी श्री नवीन जिन्दल ने आज रादौर के खेड़की गांव में ट्रैक्टर चलाकर किसानों का दिल जीत लिया। किसानों ने उनके साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर भारत माता का
जयकारा किया। श्री जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि अन्नदाताओं के हित उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल में कई बार
किसानों के हक की आवाज उठाई। बासमती निर्यात पर प्रतिबंध लगा था तब भी उन्होंने लोकसभा में अपनी आवाज बुलंद की थी और हरियाणा के सांस्कृतिक हितों के लिए हरियाणवी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग
उठाई थी।
श्री जिन्दल ने आज रादौर के बापा व साढौरा, पूरनगढ़, खेड़की ब्राह्मणा, माजरी, घिल्लौर, हिरन छप्पर, हड़तन सिकंदरा और भोगपुर में जनसम्पर्क अभियान के दौरान ट्रैक्टर चलाई और कहा कि वे रादौर के हितों के लिए सदैव समर्पित रहे हैं। उन्होंने रादौर को तहसील का दर्जा दिलाया था और भाजपा की पिछली सरकार में इसे सब-डिवीजन का दर्जा मिला जिससे लोगों को अनेक प्रशासनिक कार्यों के लिए अब यमुनानगर नहीं जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और श्री मनोहर लाल जी व
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के मार्गदर्शन में सरकार जनता के
द्वार पर है। डिजिटल इंडिया के माध्यम से सरकार की योजनाएं घर-घर पहुंच कर दलितों- पिछड़ों, किसानों-मजदूरों और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कर रही हैं।
उनके साथ लोकप्रिय गायक कन्हैया मित्तल ने कई गीत गाए…जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, कुरुक्षेत्र से हम नवीन जिन्दल को जिताएंगे। उनके मधुर गीतों को सुनकर लोग झूम रहे थे और उनमें देश के लिए कुछ करने की भावना पनप रही थी। इस अवसर पर श्री नवीन जिन्दल, श्री करण देव काम्बोज और कन्हैया मित्तल का शॉल ओढ़ाकर अश्विनी मौद्गिल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अमृत कश्यप, धर्मपाल सिंह, राजवीर सिंह, जगपाल सिंह, एडवोकेट गौरव
चौहान, रमेश राणा, अजय प्रताप, सुखपाल राणा, सतपाल राणा, सरवन कुमार, पवन
कुमार राणा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
दर्जन भर लोग भाजपा में शामिल।
श्री नवीन जिन्दल की मौजूदगी में प्रधान मास्टर, पंच नरेश कश्यप,
अमर सिंह, जानी कश्यप, बरखा राम और उनके अनेक समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से श्री शिव मंदिर में भगवान शिव की कथा का किया गया आयोजन

Tue May 7 , 2024
फिरोजपुर 05 में {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से श्री शिव मंदिर, ताखरांवाली,श्रीगंगानगर में आयोजित भगवान शिव कथा के पंचम दिवस साध्वी शालू भारती जी ने हिमालयराज की शक्ति स्वरूपा पुत्री पार्वती जी का भगवान शिव के संग विवाह प्रसंग प्रस्तुत किया। जो विवाह […]

You May Like

Breaking News

advertisement