कन्नौज:किसानों की लड़ाई लड़ने वाले नवाब सिंह यादव का किसानों ने किया सम्मान

किसानों की लड़ाई लड़ने वाले नवाब सिंह यादव का किसानों ने किया सम्मान

कन्नौज । जनपद ब्लॉक के सलेमपुर तारा बांगर में किसानो ने केन्द्र सरकार द्वारा कृषि के तीन काले कानूनो को वापस लेने की खुशी में किसानो की लड़ाई में सहयोग करने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को चांदी का मुकुट और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने केन्द्र सरकार को तानाशाही सरकार बताते हुए कहा आज जिस कानून को वापस किया उस कानून को वापस करने में सैकड़ो किसानो ने अपनी जान गवा दी । देश के प्रधानमंत्री के केवल ये कहने से ही किसान माफ नही कर देंगे । कि उन्होंने काले कानून वापस ले लिए इन काले कानून को वापस कराने के लिये किसानों ने दिन रात भूखे प्यासे रहकर अपने हक की लड़ाई को लड़ते रहे । और देश के तानाशाह मुखिया को किसानों की तब याद आयी जब उपचुनावों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा । और आने वाले पाँच राज्यो के चुनाव में उन्हें हार दिखाई पड़ने लगी । इसलिय हम सभी किसान भाइयो को इन झूट बोलने वालों से सावधान रहना होगा । इन लोगो जिन उद्योग पतियो की सहायता लिये ये काले कानून बनाये थे । वो कुछ समय के लिए शांत जरूर हो गए है । परन्तु यदि हम इस तानाशाही सरकार के झांसे में आ गए तो ये काले कानून हम किसानो पर लागू करने में कोई कसर नही रखेगी । इसलिय हम तब चुप नही बैठेंगे जब तक इस तानाशाह सरकार को प्रदेश और देश से उखाड़ कर फेंक नही देते । और प्रदेश में किसानो की हितैषी समाजवादी सरकार को बना लेने तक अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे । इस मौके पर ग्राम प्रधान गुड्डन यादव ,पूर्व प्रधान पप्पू राजपूत, पूर्व प्रधान मुंसी लाल पाल ,सुरेश पाल, प्रमोद वर्मा, अनिल वर्मा ,अनिल दोहरे ,राम भजन , गंगा दयाल ,सुरेश यादव, हरिपाल पाल ,तुलसी राम वर्मा ,अमित पाल सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:21 नवंबर रविवार को अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह के शहादत दिवस पर मदियापार स्थित शहीद पार्क में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन होगा

Sun Nov 21 , 2021
21 नवंबर रविवार को अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह के शहादत दिवस पर मदियापार स्थित शहीद पार्क में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन होगा विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि 1962 भारत चीन युद्ध में शहीद हुए अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर मदियापार […]

You May Like

advertisement