मध्य प्रदेश //रीवा/ करोना टीकाकरण की निगरानी नायब तहसीलदार कर रहे हैं, मनिकवार,

मध्य प्रदेश //रीवा/ करोना टीकाकरण की निगरानी नायब तहसीलदार कर रहे हैं, मनिकवार,

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

करोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत मनिकवार सीएफटी भवन में आयोजित किया गया है जिसमें 45साल से अधिक लोगों को लगाने के लिए रोजगार सहायक, सचिव, सरपंच,नर्स व समाजिक कार्यकर्ता सक्रिय हैं वहीं नायब तहसीलदार शिव भूषण सिंह लगातार लोगों से अपील की है कि वे निश्चित रूप से टीकाकरण का लाभ उठाते हुए कहा कि इस समय देश में जिस तरह से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है उससे बचने का एक अच्छा विकल्प है,नायब तहसीलदार ने सभी से अपील की है कि वे करोना वैक्सीन लगवाये ओर ज्यादा लोगों को प्रेरित करें, उन्होंने आज अपनी उपस्थिति में पत्रकार अनिल कुमार गुप्ता को वैक्सीन टीकाकरण लगवाया,इस अवसर पर पटवारी धनश्याम सिंह, सचिव अशोक सिंह, त्रिभुवन साहू, रोजगार सहायक मिकू सिंह,नर्स सविता मिश्रा,मनीषा साहू, सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय रहे,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /सतना / असामाजिक तत्वों द्वारा गौशाला निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने पर क्षेत्र के मजबूर किसानों द्वारा पुनःचकाजाम की चेतावनी

Fri Apr 2 , 2021
मध्य प्रदेश /सतना / असामाजिक तत्वों द्वारा गौशाला निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने पर क्षेत्र के मजबूर किसानों द्वारा पुनःचकाजाम की चेतावनी ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 मध्यप्रदेश के सतना जिलान्तर्गत बिरसिंहपुर तहसीलान्तर्गत ग्राम पंचायत पडुहार के रझोखर की डाँड़ी में असामाजिक तत्वों के द्वारा सीमांकन हो […]

You May Like

advertisement