जालौन: फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नहीं-ए डी एम

सम्पूर्ण समाधान दिबस में आयीं 18 शिकायते मौके पर 1 का निस्तारण

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)शनिवार को तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी पूनम निगम की अध्यक्षता में पुनः सम्पूर्ण समाधान दिबस का आयोजन किया गया जिसमें 18 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपे जिस पर अपर जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना और निस्तारण के लिए संबंधित बिभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि आई हुई शिकायतों का समय बद्ध एवं गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें उन्होंने ने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण में सम्बंधित लोगों को मौके पर बुलाकर पारदर्शी तरीके से समस्या का निस्तारण करें जिससे दुबारा फरियादी उक्त समस्या को लेकर न आये अपर जिलाधिकारी ने आयी हुयीं शिकायतों में से मौके पर 1 शिकायत का निस्तारण कर दिया उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दास्त नही होगी और अगर मांनीटरिंग के दौरान कोई भी कमी पायी जाती है तो सम्बंधित बिभाग के अधिकारी के बिरुद्ध सख्त कार्यबाही की जाएगी इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी उपजिलाधिकारी राजेश सिंह तहसीलदार नरेंद्र कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन नायब तहसीलदार बिदित कुमार सी डी पी ओ संगीता निगम बी डी ओ कोंच बिपिन कुमार ए बी एस ए कोंच अजीत कुमार नदीगांव से बिजय बहादुर सचान ए डी ओ पंचायत नरेश चन्द्र दुवेदी बिधुत बिभाग से अमित कुमार कोतवाली कोंच से एस एस आई आनंद कुमार सिंह थाना कैलिया से उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह रेढ़ र से राकेश कुमार सिंह एट से प्रदीप कुमार सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: 25000 रुपये का ईनामिया नाबालिक के अपहरण, बलात्कार व हत्या का 02 वर्ष से फरार मफरुर/वांछित शातिर अभियुक्त मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचा बरामद

Sun Apr 17 , 2022
थाना बरदह 25000 रुपये का ईनामिया नाबालिक के अपहरण, बलात्कार व हत्या का 02 वर्ष से फरार मफरुर/वांछित शातिर अभियुक्त मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचा बरामद 1.पूर्व की घटना / इतिहास का विवरण / गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक 14.08.20 को वादी निवासी थाना बरदह […]

You May Like

Breaking News

advertisement