राजपुरा के वार्ड में गिरा बिजली का खंबा, विभाग की लापरवाही आई सामने

राजपुरा के वार्ड में गिरा बिजली का खंबा, विभाग की लापरवाही आई सामने
हल्द्वानी से अंकुर
9917334139

हल्द्वानी शहर के राजपुरा में कल रात एक बिजली का खंबा अपनी जगह से अलग होकर राजपुरा निवासी के घर में गिर गया गनीमत यह रही कि खंबा गिरने से किसी प्रकार की जनहानि बड़ी दुर्घटना नहीं हुई बता दें कि कल देर रात बिजली का खंबा गिरने के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग में शिकायत की जिसके बाद सुभाष नगर बिजली ऑफिस से राजपुरा क्षेत्र की पावर सप्लाई कर कर दिया गया बता दे यह घटना राजपुरा के वार्ड नंबर 12 में हुई है खंबा रात 11:00 से 11:30 के बीच गिरा है जिसके बाद शिकायत मिलने पर पावर सप्लाई कट कर दी गई है

वही खम्मा गिरने की वजह से सारी रात राजपुरा वासियों को वार्ड नंबर 12 में बिना बिजली के बितानी पड़ी इस समय मौसम परिवर्तन की वजह से दिन में गर्मी और रात में ठंड की वजह से इतना महसूस नहीं हुआ नहीं तो उनकी रात काटनी मुश्किल हो जाती लेकिन सुबह जब विभाग को दोबारा शिकायत की गई उसके बाद सुबह 9:00 बजे करीब विभाग की ओर से कर्मचारियों को खंबा ठीक करने के लिए भेजा गया जिसके बाद खंभा ठीक करने के लिए भेजे गए कर्मचारियों ने खंभों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पाया कि खंबा बिल्कुल अपनी जगह से अलग होने का कारण उस में जंग लग जाना था जिसकी वजह से खंबा अपनी जगह से बिल्कुल अलग हो गया था इसलिए अब वार्ड नंबर 12 में पुराने बिजली के खंभों को बदल कर नए खंभे लगाए जायेंगे, बता दे कि जिस प्रकार से इस समय राजपूतों के वार्ड नंबर 12 में खंभे गिरने की घटना सामने आई है लेकिन इस घटना के चलते कोई बड़ी जनहानि या जान मान की घटना सामने नहीं आई है लेकिन यदि यह घटना दिन के समय में घटित होती तो शायद इस समय कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी इससे पहले भी कुछ वर्ष पूर्व राजपुरा वार्ड नंबर 12 में ही जहां पर इस समय यह खंबा टूटा है इसके टूटने से पहले भी वहां एक खंभा ऐसे ही जंग लगने के कारण गल गया था जिसकी शिकायत करने के बाद विभाग ने उस को बदलने के बजाय उसे काटकर दोबारा उसी जगह पर लगा दिया गया लेकिन जब यह खंबा टूटा तो इसके टूटने के बाद वह भी पूरा गिरने की कगार पर आ गया जिसके बाद विभाग अब विभाग इन खंभों को बदल रहा है बिजली विभाग की इस प्रकार की लापरवाही के चलते इन खंभों पर गिरना लाजमी था क्योंकि जब विभाग को एक खंभा खराब होने की सूचना मिली थी यदि विभाग उसी समय बाकी आसपास के खंभों का निरीक्षण कर लेता तो शायद आज जो घटना सामने नहीं आती,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: 5400 करोड़ रुपये की लागत से 250 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास।

Fri Feb 26 , 2021
उत्तराखंड: 5400 करोड़ रुपये की लागत से 250 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून : शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के लिए 5400 करोड़ रूपये की लागत से […]

You May Like

advertisement