Uncategorized
पद्म अवार्ड के लिए प्रोफार्मा भरकर मेल पर भेजें आवेदन : नेहा सिंह

कुरुक्षेत्र,संजीव कुमारी 14 जुलाई : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि पद्म अवार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पद्म अवार्ड भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान हैं, जिनमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, विज्ञान, इंजीनियरिंग, समाज सेवा, सार्वजनिक जीवन, प्रशासन, व्यापार और उद्योग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पद्म अवार्ड के लिए प्रोफार्मा भरकर आवेदन मेल पर भेज सकता है।