वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
जनसम्पर्क विभाग की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में नजर आएंगी प्रदेश की तरक्की और योजनाएं
पार्टनर राज्य उड़ीसा का पैविलयन रहेगा आकर्षण का केन्द्र।
कुरुक्षेत्र 24 नवंबर : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम अपनी अनोखी छाप छोड़ेंगे। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश की संस्कृति को एक ही मंच पर देखने का अवसर मिलेगा। इस महोत्सव को लेकर तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और प्रशासन की तरफ से तैयारियां लगातार की जा रही है। इस वर्ष महोत्सव का आयोजन 28 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चलेगा।
उपायुक्त नेहा सिंह ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में 17 नवंबर से 27 नवंबर तक ऑनलाइन गीता क्विज, 28 नवंबर को गीता रन, 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिल्प और सरस मेला, 5 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में गीता यज्ञ, 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजैडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सुबह के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजैडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक विभिन्न समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं की तरफ से प्रदर्शनी लगाई जाएंगी, 5 से 11 दिसंबर तक केडीबी की तरफ से कुरुक्षेत्र और पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर प्रदर्शनी, 5 से 11 दिसंबर तक हरियाणा साहित्य और संस्कृति अकादमी की तरफ से गीता पुस्तक मेला, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक हरियाणा पैविलयन, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक ज्योतिसर व सन्निहित सरोवर पर श्रीमद् भगवद कथा, 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक केडीबी की तरफ से ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में भजन संध्या व आरती, 8 से 10 दिसंबर तक शिक्षा विभाग की तरफ से गीता श्लोकों उच्चारण, वाद विवाद, रंगोली,मेंहदी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सन्निहित सरोवर पर किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि 9 दिसंबर को प्रशासन व समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से संत सम्मेलन, जिला प्रशासन की तरफ से 10 दिसंबर को अखिल भारतीय देव स्थानम् सम्मेलन, केडीबी की तरफ से 11 दिसंबर को ज्योतिसर में यज्ञ और गीता पाठ, शिक्षा विभाग व प्रशासन व केडीबी की तरफ से 11 दिसंबर को 18 हजार विद्यार्थियों द्वारा वैश्विक गीता पाठ, नगर शोभा यात्रा, 48 कोस तीर्थों का सम्मेलन व सायं के समय सन्निहित सरोवर पर दीपोत्सव का आयोजन होगा। इसके साथ ही 11 दिसंबर को केडीबी की तरफ से ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में आरती और दीपदान का कार्यक्रम होगा।
जनसम्पर्क विभाग की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में नजर आएगी प्रदेश की तरक्की और योजनाएं
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार के विकास की तस्वीर और सरकार की वर्तमान और भावी योजनाओं को दर्शाया जाएगा। यह प्रदर्शनी निश्चित ही लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
पार्टनर राज्य उड़ीसा का पैविलयन रहेगा आकर्षण का केन्द्र
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में इस बार पार्टनर राज्य के रूप में उड़ीसा को आमंत्रित किया गया है। इस प्रदेश की तरफ से ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक पैविलयन की स्थापना की जाएगी। इस पैविलयन में उड़ीसा प्रदेश की संस्कृति को देखने का अनोखा अवसर मिलेगा। यह पैविलयन भी लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा।