श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आज होगा नेपुण्य-2025 का आगाज

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आज होगा नेपुण्य-2025 का आगाज
बुधवार को मनाया जाएगा विश्वविद्यालय का सप्तम स्थापना दिवस समारोह।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री रणबीर गंगवा होंगे स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि, जबकि युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री श्री गौरव गौतम करेंगे अध्यक्षता।
पलवल, प्रमोद कौशिक : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का सप्तम स्थापना दिवस समारोह बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री रणबीर गंगवा इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री श्री गौरव गौतम समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इससे पूर्व मंगलवार को विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक समारोह नेपुण्य-2025 आयोजित किया जाएगा। इसमें श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी अपनी प्रस्तुतियां देंगे और विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भागीदारी करेंगे। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह आयोजित करना हमारे लिए गर्व की अनुभूति है। देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय ने कौशल के क्षेत्र में अपनी अभूतपूर्व साख बनाई है। 19 नवंबर के दिन ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। कुलगुरु प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार ने बताया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ. राज नेहरू अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. विवेक अग्रवाल तथा गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफ़ेसर संजय कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। विश्वविद्यालय परिसर को सजाया जा रहा है।
कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह और नेपुण्य-2025 को लेकर पूरे विश्वविद्यालय में उत्साह का वातावरण है।
मंगलवार को सांस्कृतिक समारोह नेपुण्य-2025 का आयोजन होगा। विद्यार्थी इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे और विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इसके लिए विद्यार्थी तैयारियों में जुटे हैं। एसवीएसयू के छात्र कार्तिक ने बताया कि अभी विद्यार्थी नेपुण्य-2025 को लेकर काफ़ी उत्सुक और उत्साहित हैं। अपने-अपने रियाज कर रहे हैं। यह दोनों समारोह यादगार होंगे।
जानकारी देते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।
नेपुण्य-2025 के लिए तैयारियों में जुटे विद्यार्थी।




