ऑस्टेलिया ब्रिस्बेन श्री लक्ष्मी नारयण मन्दिर में लहराया कपिध्वज अमृतवेला प्रभात सोसायटी की नई उपलब्धि

फिरोजपुर 07 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

अमृत वेला प्रभात सोसयटी के पदाधिकारी परमआदरणीय श्री लोकेश तलवाड़ अपनी धर्मपत्नी अरुणा तलवाड़ के साथ श्री अर्श भुलर पत्नी नेहा भुलर पण्डित श्री राधेश्यामसभी ने मिलकर ऑस्टेलिया स्थित ब्रिस्बेन मे मन्दिर श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर में कपिध्वज व राम अक्षर स्थापित किए श्री लोकेश तलवाड़ ऑस्टेलिया गए संस्था के उद्देश्य को मध्यनज़र रखते हुए जो सेवा वह निभा रहे थे उसे ज़ारी रखते घर घर राम नाम के अक्षर व धर्मध्वजा स्थापित करना अपने साथ 5 ध्वजा व 100 राम नाम के स्टीकर साथ ले गए वहाँ जहाँ मन्दिर व सनातन धर्म का स्थान मिला वहाँ स्थापित कर रहे हैं ,धर्म के प्रचार विस्तार हेतु तलवाड़ साहब की निष्काम सेवा भाव की हर कोई सराहना कर रहा हैं

अमृतवेला प्रभात सोसाइटी के संस्थापक श्री सचिन नारंग ने बताया कि पंजाब जिले में भी हज़ारों कपिध्वज मोगा तलवंडी बठिण्डा मोहाली में श्री विपर बन्धु शर्मा,राजेश वासुदेवा व दीपक जोशी अनिल कालिया जी के सहयोग के साथ ध्वज स्थापित कर चुके हैं सभी युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे हम सभी को उनसे प्रेरणा ले सनातन धर्म का प्रचार विस्तार उतनी ही लगन से करना चाहिए ,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोमवार से जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

Thu Jul 7 , 2022
जांजगीर-चाम्पा 07 जुलाई 2022/  अब जिले में प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिकों की समस्याएं सुनेंगे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कलेक्ट्रेट में इसके लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वे प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक जनदर्शन के […]

You May Like

advertisement