आदेश अस्पताल में नयी बर्न यूनिट स्थापित,मिलेंगे सभी संसाधन

आदेश अस्पताल में नयी बर्न यूनिट स्थापित,मिलेंगे सभी संसाधन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

आग से जले व केमिकल हादसों के रोगियों को नहीं जाना पड़ेगा कहीं और।

चंडीगढ़ : डा. गिल
आदेश : शुक्रवार को मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में नयी बर्न यूनिट की शुरूआत की गई । जिसकी शुभारंभ एम.डी. डा. गुणतास गिल और प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा ने फीता काटकर किया। इस दौरान एम.डी. डा. गुणतास गिल ने कहा कि बर्न यूनिट पहले भी काम कर रही थी लेकिन अब नये ढंग व अपडेट सुविधाओं के साथ बर्न यूनिट स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि पहले आग व केमिकल से जले रोगियों को पीजीआई चंडीगढ़ व अन्यत्र प्रदेशों में जाना पड़ता था लेकिन बर्न रोगियों को बेहतरीन उपचार इस अस्पताल में मिलेगा। उन्होंने कहा कि बर्न हादसों के समय पीडि़त रोगी को त्वरित उपचार मिलना चाहिए और आदेश में बर्न यूनिट शुरू होने से ऐसे रोगियों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंंने कहा कि अब शाहाबाद व अंबाला के साथ-साथ करनाल, लाडवा, यमुनानगर और हिमाचल तक के रोगियों को यहां बेहतरीन उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सीएमसी लुधियाना में करीब 15 वर्ष सेवाएं दे चुकी डा. ए.जयंतिका और डा. विनय और उनकी टीम इस यूनिट की कमान संभालेगी। वहीं डा. ए.जयंतिका ने कहा कि बर्न रोगियों को अब आदेश के इस बर्न यूनिट का लाभ लेना चाहिए क्योंकि यहां अनुभवी चिकित्सकों की टीम ऐसे रोगियों को सशक्त संसाधन देने वाली है। वहीं डा. जयंतिका ने कहा कि नवजात शिशुओं का तालुआ में छेद, कटे होंठ, अंगुलिया जुड़ी होना आदि को प्लास्टिक सर्जरी से बिल्कुल ठीक किया जाएगा। इसके अलावा नसों के कटने, कासमेटिक सर्जरी, हेयर प्लांटेशन आदि उपचार दिये जाएंगे। प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा ने कहा कि नयी बर्न यूनिट आदेश अस्पातल की उम्दा उपलब्धि है और अवश्य ही इसका लाभ रोगियों को मिलेगा।आदेश् में बर्न यूनिट की शुरूआत करते एम.डी. डा. गुणतास गिल व चिकित्सक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिन्दवान में पूर्व सरपंच के निवास स्थान पर पंचायत मंत्री का सम्मान समारोह

Fri Apr 7 , 2023
हिन्दवान में पूर्व सरपंच के निवास स्थान पर पंचायत मंत्री का सम्मान समारोह। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 सरकार गांवों के विकास के लिए वचनबद्ध : देवेन्द्र बबली। हिसार 7 अप्रैल: आपने मुझे सम्मानपूर्वक जो पगड़ी भेंट की है उसे मैं सदैव संजो कर रूखूंगा व […]

You May Like

Breaking News

advertisement