नईं दिल्ली:पीएम किसान के लाभार्थियों को मिलेगा दोगुना फायदा, खाते में आएंगे 4000 रुपये

अविनाश सिंह वी.वी.न्यूज नईं दिल्ली।
 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी इस योजना का फायदा ले रहे हैं तो अब जल्द ही आपके खाते में पूरे 4000 रुपये आने वाले हैं. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को इस स्कीम के तहत पूरे 2000 रुपये का फायदा मिलने वाला है, लेकिन दिसंबर में कुछ किसानों के खाते में 2000 की जगह 4000 रुपये ट्रांसफर होने वाले हैं.आपको बता दें जिन भी किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एकसाथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर 2021 तक आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का पैसा मिल जाएगा. इस बार क्रिसमस से पहले किसानों के खाते में पैसा क्रेडिट हो जाएगा
केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी को ठीक करने के लिए और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. इसमें सरकार 3 किस्तों में 2000-2000 रुपये देती है. अब तक 109678178 करोड़ किसानों को 9वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है.अगर आप अपनी किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद में यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प मिलेगा. beneficiary status के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज ओपन हो जाएगा. इस नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनकर गेट डाटा पर क्लिक करें. यहां पर आपको सभी ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सगड़ी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के दौरान पॉकेट मार रहे सक्रिय

Wed Dec 1 , 2021
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के दौरान पॉकेट मार रहे सक्रिय। पुलिस ने तीन पाकेट मारो को धर दबोचा, कर रही है पूछताछ।। सगड़ी। सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के जीयनपुर स्थित डाक बंगले के पास भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के स्वागत के दौरान पॉकेट मार सक्रिय रहे । […]

You May Like

advertisement