बरेली: नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के प्रमुख अनुभागों की स्थिति देख लिया चार्ज

नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के प्रमुख अनुभागों की स्थिति देख लिया चार्ज

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नए डीएम रविंद्र कुमार मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने पदभार ग्रहण करनें से पहले कलेक्ट्रेट के प्रमुख अनुभागों की स्थिति देखी। इंग्लिश रिकॉर्ड रूम, शस्त्र अनुभाग, जिले के केंद्रीय अभिलेखागार, जिला निर्वाचन कार्यालय, विशेष भूमि अद्यापित अधिकारी कार्यालय, ड्रग्स विभाग और शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने साफ सफाई पर ज्यादा फोकस करते हुए रजिस्टर मेनटेन करने के निर्देश दिए। 2011 बैच के आईएएस रविंद्र कुमार ने कम्प्यूटर रूम का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कोषागार में जाकर डीएम बरेली का पदभार ग्रहण किया। रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के दौरान वह हंस पड़े। इस दौरान मीडिया से हुई बातचीत में डीएम ने कहा कि जिले में अमन चैन कायम रखने के साथ मुखमंत्री की प्राथमिकता के कार्य कराकर आमजन को लाभ पहुंचाएंगे।
सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की शिकायतों को सुनकर शत प्रतिशत उनका निराकरण कराएंगे। डीएम ने अपने कार्यालय में मीडिया कर्मियों से शहर की ज्वलंत समस्याओं को जाना। कुतुबखाना पुल के निर्माण में अड़चन, कूड़ा निस्तारण सही न होने, मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मामले आदि कई मामले उनके समझ रखे गए। इसके बाद डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत के संगठनात्मक विकास हेतु पदाधिकारी मनोनीत

Wed Oct 4 , 2023
बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत के संगठनात्मक विकास हेतु पदाधिकारी मनोनीत दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : पूर्व प्रस्तावित बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत की बैठक लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन राजीव कॉलोनी पीलीभीत में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ तोताराम जी ने मां सरस्वती ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वर्गीय […]

You May Like

advertisement