गाँवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोड़ने की नई पहल, जिला मुख्यालय में शीघ्र खुलेगा सी-मार्ट

जांजगीर-चांपा, 19 दिसंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने राज्य सरकार की योजना के तहत नगर पालिका जांजगीर-नैला में सी-मार्ट प्रारंभ करने के लिए स्टेट बैंक के समीप पुराना जनपद कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने भवन की मरम्मत और अन्य आवश्यक तैयारी के लिए जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के तेज़ी से विकास के लिये गाँवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोड़ने की नई पहल करते हुए शहरों में आधुनिक शोरूम की तरह सी-मार्ट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों एवं अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने हेतु इनकी व्यावसायिक ढंग से मार्केटिंग के लिये शहरों में आधुनिक शोरूम की तरह सी-मार्ट स्थापित किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने किया जिला स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ, राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की मिल रही जानकारी

Sun Dec 19 , 2021
जांजगीर-चांपा, 19 दिसंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की विगत तीन वर्षाे की उपलब्धियों पर आधारित  विकास  छायाचित्र प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला मुख्यालय के कचहरी चौक के समीप सांस्कृतिक भवन में आयोजित प्रदर्शनी कल शनिवार को भी दोपहर […]

You May Like

Breaking News

advertisement