कन्नौज:शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
जनपद में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य की शपथ दिलाई गयी ।सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास पर आधारित है भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में 08 विकास खंडों में 08 जाति के प्रत्याशियों को निर्वाचन में जीत। साधारण व्यक्तियों को ब्लाक प्रमुख पद पर पदासीन किया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुब्रत पाठक द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में सदस्य एवं जनता के संबोधन में व्यक्त किये। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर किया गया l जिसके उपरांत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य प्रिया शाक्य को जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य की शपथ दिलाई गयी, तदोपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य प्रिया शाक्य द्वारा नवनिर्वाचित सदस्य लाल सिंह, प्रमोद, शिल्पी, अजय कुमार, भूपेंद्र सिंह, सुनीता देवी, आरती, प्रेमा देवी, नीलेश एवं अमिता उर्फ नेहा को सदस्य पद पर पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मा0 राज्यसभा सदस्य/सांसद औरैया गीता शाक्य, विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत एवं जिलाध्यक्ष भाजपा नरेन्द्र राजपूत द्वारा जनता के संबोधन में अपने अपने विचार व्यक्त किये एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष/सदस्यों को बधाई ज्ञापित की। कार्यक्रम में दौरान सांसद ने कहा कि जिस प्रकार जनपद कन्नौज में पहले गुंडों का राज हुआ करता था l उसको समाप्त करते हुए, उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन के दौर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज व्यवस्थाओं को बदलते हुए एवं जनता के मूल विकास, भ्रष्टाचार की समाप्ति एवं गरीबों के हित में सत्ता के कार्य करने एवं गुंडाराज पूर्ण रूप से खत्म करने के उद्देश्य से सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि सत्ता गरीबों के उत्थान हेतु होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जनपद के 08 ब्लॉक में 08 जातियों के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है एवं ब्लॉक प्रमुख निर्वाचन में भी साधारण व्यक्तियों को ब्लॉक प्रमुख पद पर पदासीन किया गया है, जिससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी का मूल उद्देश्य मात्र दिखावा नहीं बल्कि सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास है। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचउत्त की प्रथम बैठक औपचारिक रूप से की गई, जिसमें सर्वप्रथम समितियों के गठन हेतु जिला पंचायत के अंतर्गत नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति एवं जल प्रबंधन समिति के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी उपलब्ध कराई गई, जिसके उपरांत अध्यक्ष के पद हेतु आकस्मिक व्यय नियमावली के अनुसार बैठक में व्यय सीमा 5000 की गई एवं कार्ययोजना गठन हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष को नामित भी किया गया। जिसके उपरांत बैठक में आवश्यक चर्चा करते हूए, समाप्ति की गई।
कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र सिंह एवं अपर कार्यकारी अधिकारी उपस्थित थे एवं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान समस्त सदस्य एवं समस्त मुख्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:रोगों की रोकथाम को दस्तक अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर करेगी जागरूक

Mon Jul 12 , 2021
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीसाफ-सफाई संचारी रोग से बचाव के लिए जरूरी : जिला मलेरिया अधिकारी कन्नौज जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों की टीम जुटी हुई हैं | स्वास्थ्य विभाग की टीम मच्छरों के प्रकोप और कोरोना से बचाव के […]

You May Like

Breaking News

advertisement