Uncategorized

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव दीपक पांडे, संयुक्त सचिव प्रकाशन शांतनु मिश्रा और संयुक्त सचिव पुस्तकालय सौरभ अग्निहोत्री का किया गया सारस्वत अभिनंदन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में सिटी आफिस, निकट पुराना रोडवेज पर बरेली बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सचिव दीपक पांडे, संयुक्त सचिव प्रकाशन शांतनु मिश्रा और संयुक्त सचिव पुस्तकालय सौरभ अग्निहोत्री का सारस्वत अभिनंदन किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, मुख्य अतिथि डाॅ अनिल शर्मा , जिलाध्यक्ष संजीव कुमार अवस्थी और मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने पगड़ी, उत्तरीय, सुनहरी माला , प्रशस्ति पत्र और फूलों की माला से दीपक पांडे, शांतनु मिश्रा और सौरभ अग्निहोत्री का सारस्वत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ पं. हरिओम गौतम द्वारा मां गायत्री मंत्र के वाचन से हुआ। स्वागत भाषण महानगर महामंत्री प्रखर पाठक ने दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने स्वागत गीत गाकर समां बांध दिया। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए बार के सचिव दीपक पांडे ने अपने सम्मान पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वकीलों और सर्वसमाज के हित में वो आजीवन प्रयासरत रहेंगे और हमेशा कल्याणकारी कार्य करके दिखायेंगे।
संयुक्त सचिव प्रकाशन शांतनु मिश्रा ने कहा कि समाज ने मुझे जो बार एसोसिएशन में पद प्रदान किया है, मैं उसकी गरिमा हमेशा बनाए रखूंगा और हमेशा सामाजिक हित के कार्य करूंगा।
मुख्य अतिथि डाॅ अनिल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही भारतीय संस्कृति की क्या की है , इसलिए हमको अपनी संस्कृति और अस्मिता पर गौरवान्वित होना चाहिए। डाॅ अनिल शर्मा ने बरेली बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनकी जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने पदाधिकारियों को बधाइयां देते हुए कहा कि हमारे समाज में पहले भी महान विप्र हुए हैं और आज भी हैं। इसलिए प्राचीन और आधुनिक संस्कृति में तालमेल आज की आवश्यकता है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष संजीव कुमार अवस्थी ने किया और सभी का आभार मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित हुए। इनमें हरिओम गौतम, प्रवीण भारद्वाज, महेश पंडित, नरेंद्र मिश्रा, प्रखर पाठक, भास्कर मिश्रा, विवेक मिश्रा, विशाल शर्मा, जितेंद्र कुमार मिश्रा, रजनीश त्रिवेदी, संजीव मिश्रा, विष्णु भारद्वाज, शिवकुमार शर्मा, अनिल शर्मा, राकेश शर्मा, विश्वजीत अवस्थी, शिव नारायण दीक्षित, सुशील कुमार शर्मा, आर पी उपाध्याय, अंजू मिश्रा, अमन अवस्थी, रमेश पांडे, शिवकुमार पाठक, मनोज शर्मा, हिमांशु शर्मा, विपिन शर्मा, मयंक शंखधार, संजीव शुक्ला, अनूप नारायण मिश्रा, अमीष शर्मा, शुभम अग्निहोत्री, अमर अवस्थी प्रमुख रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel