गुरुवार से लखनऊ में नाइट कर्फ्यू ,सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को 15 अप्रैल तक के लिए किया गया बंद

वैशवारा न्यूज संवाद लखनऊ

राजधानी लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस आदेश के बाद रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।
शिक्षण संस्थानों को बंद करने संबंधी आदेश जिलाधिकारी लखनऊ ने किया।  जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालय, महाविद्यालय और सभी शैक्षणिक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस दौरान सभी चिकित्सा, नर्सिंग व पैरा मेडिकल संस्थान खुले रहेंगे। हालांकि, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी।
नाइट कर्फ्यू की पहले ही आशंका जताई जा रही थी। बुधवार देर रात पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आदेश जारी कर दिए।

 यूपी में बुधवार को 6023 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 40 मरीजों की हुई मौत । वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31987 हो गई है। 18679 होम आइसोलेशन में हैं। 668 निजी अस्पतालों में हैं। अन्य मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक कुल 8964 मरीजों की मौत संक्रमण से हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को 161270 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक प्रदेश में 3,55,75232 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 634033 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कुल 604979 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इन जिलों में सबसे अधिक मरीज

लखनऊ 1333, प्रयागराज 811, वाराणसी 593, कानपुर नगर 300, झांसी 188, गोरखपुर 159, मेरठ 126, गौतमबुद्ध नगर 125, जौनपुर 109, चंदौली 108, आजमगढ़ 100

यूपी में संक्रमण का हाल
प्रति 10 लाख जनसंख्या में जांच- 150304
प्रति 10 लाख में पॉजिटिव मरीज- 2690
प्रत्येक 100 मरीज एक्टिव केस की संख्या – 04
मरीजों के ठीक होने की दर प्रति 100 मरीज- 94.31 प्रतिशत
मरीजों की मृत्यु दर प्रति 100 केस – 1.39 प्रतिशत

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आइकन कामर्स क्लासेज द्वारा फेयरवेल पार्टी आयोजित

Wed Apr 7 , 2021
जिला बलिया….. आइकन कामर्स क्लासेज द्वारा फेयरवेल पार्टी आयोजित रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट स्थान :-बलिया उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया शहर के बापू भवन टाउन हॉल में आइकन कामर्स क्लासेज द्वारा फेयरवेल पार्टी आयोजित किया गया जिसमे बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की विदाई की गई कार्यक्रम […]

You May Like

advertisement